नई दिल्ली: तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपनी मंगेतर की कुछ निजी तस्वीरों को कथित रूप से ऑनलाइन पोस्ट कर दिया और अपने दोस्तों के संग साझा भी कर दिया. इसके बाद यहां मंगेतर ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर डॉक्टर को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगेतर को दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला
पुलिस ने बताया कि महिला और उसके दो दोस्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, यहां माइक्रो लेआउट में 27 वर्षीय विकास रंजन पर उसकी मंगेतर प्रतिभा और उसके दोस्तों ने कथित रूप से हमला कर दिया.


दोनों का दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
उसे 10 सितंबर को बेहोशी की हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 14 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया. प्रतिभा ने पुलिस को बताया कि उनका दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उन्होंने शादी करने का हाल में ही फैसला किया था.


रंजन ने उसकी निजी तस्वीरों को उसकी इजाजत के बिना सोशल मीडिया पर कथित रूप से पोस्ट करने के साथ ही अपने कुछ मित्रों के साथ साझा किया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'जब महिला को यह पता चला तो उसने रंजन को सबक सिखाने का फैसला किया.'


घोर कलयुग है, ये इसी बात से समझा जा सकता है कि जिसके साथ आप बीते दो साल से प्रेम कर रहे थे, उसके साथ शादी करने का इरादा बना चुके थे. उसकी को कोई अपने दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार देता है. मंगेतर भी जिसके साथ अपनी जिंदगी बिताने वाला है, उसके साथ शादी करने वाला है उसकी निजी फोटोज अगर फैला रहा है, तो भी सवाल उठता है. फिलहाल मामला दर्ज किया जा चुका है और आरोपों की जांच हो रही है.


इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में CBI की टिप्पणी, राडिया टेप की जांच में कुछ नहीं मिला



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.