तिरुवनंतपुरम: कोच्चि के एक टैटू कलाकार सुजीश पी.एस को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. दरअसल, कई महिलाओं के अपने निजी अंगों पर टैटू बनवाने के दौरान यौन शोषण के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत करने के बाद गिरफ्तार किया गया है. सुजीश को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की ने लिखा था पोस्ट
एक 18 वर्षीय लड़की ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि सुजीश ने उसके निजी अंगों पर टैटू गुदवाने के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया था. इसके बाद पांच और महिलाएं ने उसके खिलाफ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. ये मामला सामने आने के बाद से फरार चल रहे सुजीश को कोच्चि शहर की पुलिस टीम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह शनिवार की रात एक वकील के कार्यालय पहुंचने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़िएः यूक्रेनी महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाने की हो रही कोशिश, रूसी सेना नहीं, इनसे है खतरा


पुलिस ने किए बयान दर्ज
पुलिस ने बचे लोगों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया और सीआरपीसी की धारा 164 बी के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने के लिए उसकी मेडिकल जांच भी की जाएगी. कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सी. नागराजू ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "वह गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था. हमारी टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और बचे लोगों के बयान और उनकी चिकित्सा जांच की जाएगी. उसे रविवार को ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा."


परिवार, दोस्त बता रहे निर्दोष
टैटू कलाकार की उम्र 35 साल है. टैटू कलाकार पिछले दस सालों से कोच्चि में एक सफल स्टूडियो चला रहा है और वह एक सफल कलाकार है. हालांकि, उनके परिवार और दोस्तों ने शिकायत की है कि टैटू खुले तौर पर किया गया था और उन्होंने किसी भी महिला का यौन शोषण नहीं किया है. सुजीश के एक करीबी ने आईएएनएस से कहा, "सुजेश निर्दोष है और ये मामले व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण सामने आया हैं और हम इस मामले को सुलझाने के लिए कानून का सहारा लेंगे. इसके अलावा और कुछ नहीं कहना है."

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.