पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की WHO ने फिर की जमकर तारीफ, जानिये क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरीके से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं उससे विश्व स्वास्थ्य संगठन बहुत खुश है. पीएम द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है. इस निर्णय की भी WHO ने जमकर सराहना की है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत कोरोना वायरस को हराने की ओर आगे बढ़ चला है. इस जंग में हिंदुस्तान जीतेगा और कोरोना वायरस हारेगा. पीएम मोदी के शानदार नेतृत्व और महान व्यक्तित्व पर विश्व स्वास्थ्य संगठन गदगद है. आज उन्होंने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को भारत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सराहना करते हुये कहा कि भारत की यह पहल कोरोना को परास्त करने के लिये समय से उठाये गये कठोर कदम का परिचायक है.
सामाजिक दूरी ही कोरोना से लड़ने में सार्थक
WHO ने कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं मिल जाता तब तक लॉक डाउन और सामाजिक दूरी ही इसका इलाज है. संगठन के क्षेत्रीय निदेशक डा पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिये, समय से किये गये भारत के कठोर फैसले की डब्ल्यूएचओ सराहना करता है.
बहुत अहम हैं अगले 6 दिन, जानिये 20 अप्रैल के बाद क्या होगा.
आपको बता दें कि WHO ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिये मरीजों की संख्या में कितनी कमी आयेगी, अभी बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन लोगों के बीच सुरक्षित दूरी बनाये रखने सहित अन्य प्रभावी उपायों को करने में छह सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन, वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होगा.
सावधानी बरतना जरुरी- WHO
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के खास दूत डेविड नबारो ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि भारत में लॉकडाउन को खत्म करते समय बहुत सेलेक्टिव और केयरफुल रहना होगा.
उन्होंने सलाह दी थी कि इससे पहले उन उपायों पर काम करने की जरूरत है, जो यह सुनिश्चित करें कि हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वाले लोग नई जगहों पर जाना और बीमारी फैलाना नहीं शुरू कर देंगे. नबारो ने कहा कि कोई भी देश नहीं चाहता कि उसके यहां बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन जारी रहे जबकि यह अपरिहार्य न हो.