Arsh Dalla: कौन है अर्श डल्ला, लॉरेंस बिश्नोई से भी ज्यादा खतरनाक कैसे?
Who is Arsh Dalla: कनाडा में अर्श डल्ला को हिरासत में लिया गया है. वह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी रहा है. डल्ला पंजाब का ही रहने वाला है, जो 2020 में कनाडा भाग गया था. आइए, जानते हैं कि अर्श डल्ला कौन है.
नई दिल्ली: Who is Arsh Dalla: भारत और कनाडा के बीच बढ़ती तल्खियों के बीच अर्श डल्ला को हिरासत में लिए जाने की सूचना सामने आई है. खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर का साथी अर्श डल्ला कनाडा में पकड़ा गया है. वह भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में है. दावा है कि बीते महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए एक शूटआउट में अर्श डल्ला मौजूद था. हालांकि, कनाडाई सरकार ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
कौन है अर्श डल्ला (Arsh Dalla Kaun Hai)
अर्श डल्ला पंजाब के मोगा के डल्ला गांव का रहने वाला है. बालिग होते ही वह चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगा था. फिर लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा. साल 2018 के बाद अपराध जगत में वह तेजी से एक्टिव हुआ. उसका नाम अपहरण और हत्या जैसे बड़े मुकदमों में आने लगा. इसी दौरान डल्ला का संपर्क गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से हुआ. फिर वह उसके कहने पर अपराध को अंजाम देने लगा. पुलिस ने डल्ला पर शिकंजा कसना चालू किया तो वह 2020 में कनाडा भाग गया.
निज्जर के संपर्क में आया
इसी दौरान वह हरदीप सिंह निज्जर के संपर्क में आया. निज्जर ने अर्श डल्ला के साथ मिलकर तीन सदस्यीय खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का गठन किया.अर्श डल्ला ने जनवरी 2022 में सात सदस्यीय केटीएफ मॉड्यूल बनाया. इसका लक्ष्य मोहाली में एक इमिग्रेशन कंसल्टेंट प्रीतपाल सिंह बॉबी की हत्या था. फिर अगस्त, 2022 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर डल्ला ने पर स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की योजना बनाई.
लॉरेंस से खरनाक
पिछले साल ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. निज्जर और डल्ला ने साथ मिलकर भारत में कई वारदातों को अंजाम दिया. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ 50 से अधिक केस दर्ज हैं. लेकिन अर्श डल्ला उससे कहीं ज्यादा खतरनाक माना जाता है, क्योंकि डल्ला पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है.
डल्ला के पास 700 शूटर
खालिस्तानी आतंकियों की गैंग में शामिल गैंगस्टर अर्श डल्ला NIA, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्श डल्ला के 700 से ज्यादा शूटर्स हिंदुस्तान एक्टिव हैं. ये एक्सटॉर्शन, टेरर फंडिंग, टारगेट किलिंग और स्मगलिंग जैसे कामों के साथ-साथ नफरत और दहशत फैलाने का काम भी करता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: छाती पर घूसा मारा, फिर जमीन पर पटक कर इतना मारा कि नाक से निकला खून, दिल्ली मेट्रो में खतरनाक लड़ाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.