नई दिल्लीः Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि वह लोगों से किए गए वादों को पूरा न करने और शर्मनाक व अजीबोगरीब नया बंगला जैसे विवादों की वजह से पार्टी छोड़ रहे हैं.


कैलाश गहलोत आतिशी सरकार में मंत्री 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलाश गहलोत आतिशी सरकार में परिवहन मंत्री थे, जबकि केजरीवाल सरकार में भी उनके पास परिवहन, कानून, फाइनेंस, रेवन्यू जैसे अहम मंत्रालय थे. यही नहीं सितंबर में कथित आबकारी घोटाला मामले में जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया था और दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी.


जाट चेहरा और फंड जुटाने में माहिर


तब कैलाश गहलोत का नाम भी सीएम पद की दौड़ में बताया गया था. इसके पीछे पार्टी के वरिष्ठ नेता होने, जाट परिवार से ताल्लुक रखने और एलजी विवेक सक्सेना से अच्छे रिश्ते होने जैसी वजहें गिनाई गई थीं. यही नहीं कैलाश गहलोत को फंड जुटाने में भी माहिर बताया गया था. हालांकि वह सीएम पद की रेस में बाजी नहीं मार पाए और आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन कैलाश गहलोत को कैबिनेट में जगह दी गई. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैलाश गहलोत बीजेपी में जा सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं है. वहीं पहले भी गहलोत की बीजेपी से नजदीकियों की चर्चाएं भी उड़ी हैं.


कौन हैं कैलाश गहलोत


कैलाश गहलोत का जन्म 22 जुलाई 1974 को नजफगढ़ में हुआ था. उन्होंने साल 2015 में नजफगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद 2020 में भी नजफगढ़ सीट से उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी. कैलाश गहलोत पेशे से वकील रह चुके हैं. वह दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रह चुके हैं और उन्होंने करीब 16 वर्षों तक वकालत की. वह 2005 से 200 के बीच दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में कार्यकारी सदस्य चुने गए थे. कैलाश गहलोत साल 2018 में इनकम टैक्स की जांच के दायरे में आए थे. टैक्स चोरी के मामले में उनके ठिकानों की तलाशी ली गई थी. 


यह भी पढ़िएः Kailash Gehlot: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, क्यों बोले- 'अब कोई ऑप्शन नहीं बचा'?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.