Nuclear Power Countries:  दुनिया के नौ देशों, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल के पास परमाणु हथियार हैं. इन देशों में, रूस के पास 5,580 वॉरहेड के साथ परमाणु हथियारों का सबसे बड़ा भंडार है. इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका है, जिसके पास 5,044 परमाणु हथियार हैं. कुल मिलाकर, दुनिया के पास 12,121 परमाणु हथियार हैं, जिनमें से रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के पास वैश्विक शस्त्रागार का 90 प्रतिशत हिस्सा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन सवाल यह उठता है कि सिर्फ नौ देशों के पास ही परमाणु हथियार क्यों हैं? कई अन्य देश भी हैं जो सैन्य शक्ति और अर्थव्यवस्था के मामले में पीछे नहीं हैं. इसके बावजूद, इन देशों ने परमाणु बम विकसित न करने और बिना इसके रहने का विकल्प चुना है. आइए जानें क्यों?


परमाणु हथियारों को रोकने वाली संधि
शक्तिशाली देशों में से एक होने के बावजूद, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के पास अभी तक परमाणु हथियार नहीं हैं. इसके पीछे की वजह परमाणु अप्रसार संधि (NPT) है.


इस संधि को 1968 में अपनाया गया था और 1970 में लागू किया गया था; इसका उद्देश्य दुनिया को परमाणु हथियारों के खतरे से बचाना है. आज तक, 190 देशों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने और परमाणु परीक्षण पर अंकुश लगाने के लिए डिजाइन किया गया था. इस संधि के तहत, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, चीन और फ्रांस को परमाणु हथियार रखने की अनुमति है, क्योंकि इन देशों ने संधि के लागू होने से पहले परमाणु परीक्षण किए थे.


तो भारत और पाकिस्तान के पास कैसे आए परमाणु हथियार?
परमाणु अप्रसार संधि (NPT) केवल अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन और फ्रांस को परमाणु हथियार रखने की अनुमति देती है. इससे यह सवाल उठता है कि भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल ने अपने परमाणु शस्त्रागार कैसे विकसित किए?


भारत और पाकिस्तान ने कभी भी संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए, प्रभावी रूप से इसके प्रतिबंधों को दरकिनार कर दिया. उत्तर कोरिया शुरू में संधि का हिस्सा था, लेकिन परमाणु परीक्षण करने के बाद उसने खुद को इससे अलग कर लिया. इसी तरह, माना जाता है कि इजरायल ने औपचारिक रूप से संधि को स्वीकार या हस्ताक्षर किए बिना, गुप्त रूप से अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को विकसित किया है.


ये भी पढ़ें- कश्मीर का भारत से जुड़ने का फैसला: महाराजा हरि सिंह ने पाकिस्तान को 'NO' और भारत को 'YES' क्यों कहा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.