सिर्फ एक शब्द के चक्कर में नेताजी को लेनी पड़ गई दो बार शपथ, कांग्रेस छोड़कर BJP में आए थे
मध्य प्रदेश में रामनिवास रावत को दो बार मंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी. पहली बार शपथ लेने हुए उनसे एक गलती हो गई थी जिसके बाद उन्हें दोबारा शपथ लेनी पड़ी. राजभवन में सोमवार की सुबह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल के नए सदस्य के तौर पर शपथ लेने वाले रामनिवास रावत की एक चूक के चलते उन्हें दो बार शपथ लेनी पड़ी. राजभवन में सोमवार की सुबह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में नए मंत्री के तौर पर रामनिवास रावत को शपथ दिलाई गई.
रामनिवास रावत से क्या हुई थी चूक
शपथ के दौरान रामनिवास रावत से एक चूक हो गई, उन्हें शपथ के दौरान कहना था 'राज्य के मंत्री के तौर पर' मगर उन्होंने कहा, 'राज्य मंत्री के तौर पर.' शपथ ग्रहण पूरा हो गया, मगर यह बात जब सामने आई तो दोबारा शपथ का कार्यक्रम किया गया. सामने आया वीडियो यह बता रहा है कि राजभवन में अलग से आयोजित इस समारोह में रामनिवास रावत ने राज्य के मंत्री के तौर पर अर्थात कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहे. रामनिवास रावत से भी जब संवाददाताओं ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो भूल हो चुकी थी, उसे सुधार लिया गया है.
अब राज्य में मंत्रियों की संख्या 32 हुई
राज्य विधानसभा के सदस्यों की संख्या के आधार पर मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए निर्धारित संख्या 34 है. मुख्यमंत्री सहित कुल 31 मंत्री थे और अब संख्या बढ़कर 32 हो गई है.
लोकसभा चुनाव और उससे पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा था. इनमें से एक छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे कमलेश शाह भी हैं, जहां 10 जुलाई को उपचुनाव होना है.
इसके अलावा विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने भी भाजपा की सदस्यता ली थी. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए इन तीन सदस्यों में से एक को मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है. अब मंत्रिमंडल में दो पद ही रिक्त रह गए हैं.
यह भी पढ़िएः हाई प्रोफाइल लव स्टोरी का दर्दनाक अंत... पति ने वाराणसी में, तो पत्नी ने गोरखपुर में क्यों की खुदकुशी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.