नई दिल्लीः Rahul Gandhi on Budget in Loksabha: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि देश में ‘कर आतंकवाद’ है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है. इस बजट की नीयत केवल एकाधिकार वाले उद्योगपतियों, एकाधिकार वाली राजनीति और एजेंसियों को मजबूत करने की है.


राहुल गांधी ने पोस्टर दिखाया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का एक पोस्टर दिखाया. उन्होंने कहा, इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है. मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नजर नहीं आ रहा. देश का हलवा बंट रहा है और 73% है ही नहीं. 20 अधिकारियों ने बजट तैयार किया. इंडिया...हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है...'


 



'पेपर लीक पर कुछ नहीं बोलीं वित्त मंत्री'


यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार में देश में डर का माहौल है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी डरे हुए हैं. वित्त मंत्री ने बजट में ‘पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है. बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है, अब मध्यम वर्ग सरकार का साथ छोड़कर ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ आ रहा है.


उन्होंने कहा, मेरी उम्मीद थी कि यह बजट यह बजट इस देश के किसानों की मदद करेगा, इस देश के युवाओं की मदद करेगा, मजदूरों, छोटे व्यवसायों की मदद करेगा. लेकिन मैंने जो देखा है वह यह है कि इस बजट का एकमात्र उद्देश्य इस ढांचे को मजबूत करना है - एकाधिकार व्यापार का ढांचा, एक राजनीतिक एकाधिकार का जो लोकतांत्रिक ढांचे और गहरे राज्य और एजेंसियों को नष्ट कर देता है.


यह भी पढ़िएः Rau IAS Flooding: तीन स्टूडेंट्स का 'हत्यारा' कौन, दिल्ली के डूबे हुए सिस्टम के पास हैं इन 10 सवालों के जवाब?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.