Rau IAS Flooding: तीन स्टूडेंट्स का 'हत्यारा' कौन, दिल्ली के डूबे हुए सिस्टम के पास हैं इन 10 सवालों के जवाब?

दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्कल में हुई घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं. घर से आईएएस बनने का सपना लेकर आए तीन स्टूडेंट्स की मौत का जिम्मेदार कौन है? क्यों सिर्फ सिस्टम पर ही सारा ठीकरा फोड़ना ठीक नहीं है? मामले में अब तक 7 गिरफ्तारियां हो गई हैं. अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है लेकिन क्यों घटना के बाद ही सिस्टम जागता है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2024, 01:33 PM IST
  • मौत के बाद ही क्यों जागा सिस्टम?
  • छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन?
Rau IAS Flooding: तीन स्टूडेंट्स का 'हत्यारा' कौन, दिल्ली के डूबे हुए सिस्टम के पास हैं इन 10 सवालों के जवाब?

नई दिल्लीः Rau IAS Flooding: ओल्ड राजेंद्र नजर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में डूबने से मौत की खबर झकझोरने वाली है. मन में आईएएस बनने का सपना लेकर अपने-अपने घरों से दिल्ली आए ये तीन स्टूडेंट्स सिस्टम की लापरवाही के शिकार बन गए. वही सिस्टम शायद जिसे सिविल सेवक बनकर बदलने का सपना उनका रहा होगा.

मौत के बाद ही क्यों जागा सिस्टम?

मामले में पुलिस 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें कोचिंग सेंटर का मालिक, कोऑर्डिनेटर, थार वाहन का चालक आदि हैं. कहा जा रहा है कि थार निकलने से पानी का प्रेशर बढ़ा और वो बिल्डिंग में घुस गया. वहीं कोचिंग सेंटर के पास से अवैध कब्जा हटाने की तैयारी भी हो गई है. गिरफ्तारियां हो रही हैं, अवैध कब्जे पर कार्रवाई हो रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि 3 स्टूडेंट्स की मौत के बाद ही सिस्टम क्यों जागा है. ऐसे ही कुछ और सवाल हैं जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है.

1. बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी कैसे चल रही थी जबकि यहां स्टोरेज बनाने की अनुमति दी गई थी?
2. एक छात्र ने दावा किया है कि एक महीने पहले बेसमेंट में अवैध रूप से चल रही लाइब्रेरी की शिकायत की गई थी. 26 जून को हुई शिकायत पर एक महीने बाद भी क्यों नहीं कार्रवाई हुई?

3. बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में बायोमीट्रिक लॉक लगे होने की बात सामने आ रही है. क्या कोचिंग सेंटर ने बिजली बाधित होने की स्थिति में मैनुअली लाइब्रेरी से निकलने का कोई तरीका नहीं बनाया था?
4. क्या इमरजेंसी एग्जिट बनाया गया था और क्या दमकल विभाग की ओर से इसकी जांच की गई थी?

5. हर साल दिल्ली में बारिश होते ही जलभराव हो जाता है. क्या मानसून से पहले सीवेज सिस्टम की सफाई करवाई गई थी?
6. पिछले दिनों दिल्ली में हुई बारिश में काफी जलभराव हुआ था. इसके बाद भी संबंधित अधिकारी क्यों नहीं जागे?

7. बेसमेंट में इतनी तेजी से पानी कैसे भर गया? पानी की निकासी को लेकर कोई इंतजाम क्यों नहीं था?
8. तीन छात्रों की मौत के बाद के बाद राव आईएएस सुर्खियों में आ गया है लेकिन और कितनी व्यावसायिक इमारतें हैं जहां नियमों को ताक पर रखा जा रहा है?

9. नियमों का उल्लंघन करने वाली व्यावसायिक इमारतों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही क्यों नहीं है?
10. एक छात्र ने कहा कि 80 फीसदी लाइब्रेरी बेसमेंट में हैं, ऐसे में क्या इस घटना से सबक लेकर पूरे दिल्ली में इसकी जांच की जाएगी? 

यह भी पढ़िएः Rao IAS Coaching: जिसने Thar से तोड़ा कोचिंग का गेट, उस ड्राइवर समेत 7 की गिरफ्तारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़