सुहागरात को पता चला पति है नपुंसक, पत्नी ने जताई आपत्ति तो हुआ कुछ ऐसा
शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 10 लाख रुपये दहेज देने के बावजूद छल करके एक नपुंसक युवक से कराने के आरोप में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 10 लाख रुपये दहेज देने के बावजूद छल करके एक नपुंसक युवक से कराने के आरोप में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
ससुराल जाकर पता चला पति है नंपुसक
शाहजहांपुर की युवती की शादी परिजनों ने बड़े ही धूमधाम से की, लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है. पुलिस ने पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
ससुरालियों ने कर दी युवती की पिटाई
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने रविवार को मीडिया को बताया कि थाना पुवायां के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी उसके परिजनों ने शाहजहांपुर निवासी सत्यम के साथ की थी और उसकी शादी में 10 लाख रुपये नकद तथा दहेज का सामान दिया था. लेकिन दुल्हन जब विदा होकर ससुराल पहुंची, तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है. जब दुल्हन ने यह बात अपने ससुरालियों को बताई तो उसकी ननद आदि ने उसकी पिटाई कर दी.
पत्नी ने ससुरालियों पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
ससुरालियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. वाजपेयी ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि युवती के साथ धोखाधड़ी करके छल किया गया है. ऐसे में पति समेत सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़िए:अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे विधायक, बनाया अजीब बहाना, गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराया केस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.