Delhi की ठंड ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड, जानिए उत्तर भारत में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में इस बार लगातार सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है. एक तरफ दिल्लीवासी प्रदूषण और कोरोना से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भीषण ठंड लोगों को कंपा रही है.
नई दिल्ली: साल 2020 हर प्रकार से लोगों को मुश्किलों में डाल रहा. इस साल कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं और कई नए रिकॉर्ड स्थापित हो रहे हैं. दिल्लीवासियों को पहले से कोरोना वायरस (Corona Virus) और जहरीली हवा से जूझने के लिए विवश होना पड़ रहा है तो वहीं is साल भीषण सर्दी भी दिल्लीवासियों के लिए मुसीबत बन गई है.
नवम्बर में ही टूटा 17 साल का रिकॉर्ड
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस बार नवंबर में पड़ी ठंड (cold in delhi) ने 17 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में सोमवार का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो 2003 के बाद से नवंबर में सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को रिकॉर्ड किया गया तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. इससे पहले 2003 नवंबर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. आज सुबह दिल्ली में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
क्लिक करें- America: Joe Biden ने किया अपनी कैबिनेट का ऐलान, जानिये किसे क्या मिला
उत्तर भारत में भी बढ़ा सर्दी का प्रकोप
आपको बता दें कि कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी (snowfall in kashmir) हुई, जिसके कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है.कश्मीर में ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी (snowfall in kashmir) हुई है. जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया.
इन राज्यों में और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही देहरादून में अगले कुछ दिन तक बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना है. हालांकि 27 नवंबर के बाद मौसम फिर शुष्क रहने का अनुमान है. मगर, इससे पहले पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू तथा आसपास के क्षेत्रों में 24 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा 25 नवंबर को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले संवेदनशील क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234