नई दिल्ली: जो बाइडेन (Joe Biden) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हराकर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का दायित्व हासिल कर लिया है. उन्होंने अपनी नई टीम का भी ऐलान कर दिया. जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण करेंगे. बाइडेन ने अपनी कैबिनेट में युवा और अनुभवी नेताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश की है. आपको बताते हैं कि जो बाइडेन की सरकार में अब किसे क्या पद सौंपा गया है.
एंटनी ब्लिंकेन होंगे अमेरिका के नए विदेश मंत्री
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों का ऐलान कर दिया है. बाइडेन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय के राजनयिक एंटनी ब्लिंकेन को विदेश मंत्री नियुक्त किया है.
क्लिक करें- China ने भी अब कह दिया - बाइडेन हैं सबसे कमजोर राष्ट्रपति, छेड़ सकते हैं जंग भी
आपको बता दें कि 58 वर्षीय ब्लिंकेन ने बराक ओबामा प्रशासन के दौरान उप विदेश मंत्री उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के तौर पर कार्य किया है. वह बाइडन के 2020 के राष्ट्रपति अभियान के लिए एक विदेश नीति सलाहकार भी हैं.
CIA की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को मिला नेशनल इंटेलिजेंस
उल्लेखनीय है कि वकील एलेजांद्रो मयोरकास (Alejandro Mayorkas) को सेक्रेटरी ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी का पदभार सौंपा गया है. वह ओबामा-बाइडेन कार्यकाल में होमलैंड सिक्यॉरिटी के डिप्टी सेक्रटरी का पद संभाल चुके हैं. वहीं, CIA की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ऐवरिल हैन्स (Avril Haines) को नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक का पद दिया गया है. ऐवरिल लंबे समय तक बाइडेन के लिए विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं. बाइडेन ने जेक सुल्लिवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. जबकि थॉमस-ग्रीनफील्ड संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी.
जेक सुलिवन होंगे नये NSA
आपको बता दें कि भावी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जेक सुलिवन को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. जेक सुलिवन ने अपनी नियुक्ति के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि जो बाइडेन ने उन्हें सिखाया है कि सरकार के सर्वोच्च स्तर पर देश की सुरक्षा कैसे की जाती है, उन्होंने कहा कि बतौर NSA वो हर वो काम करेंगे जिससे उनका देश सुरक्षित रहे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234