शाहीन बाग में बुर्का पहन कर पहुंची युवती, पुलिस ने हिरासत में लिया
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में महिलाओं के जारी प्रोटेस्ट का आज यानी बुधवार को 53वां दिन है. पुलिस के अनुसार, गुंजा बुर्का पहन कर शाहीन बाग पहुंची थी. गुंजा की वहां मौजूदगी पर प्रदर्शनकारियों ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद राजनीतिक विश्लेषक गुंजा कपूर को पुलिस ने वहां से बाहर निकाला.
नई दिल्लीः शाहीन बाग में चल रहे नागरकिता कानून के खिलाफ धरने में बुधवार को एक युवती बुर्का पहनकर पहुंच गई. इसका पता चलते ही वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने इसका कड़ा विरोध किया और पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस के अनुसार बुर्का पहन कर प्रदर्शन स्थल पर घुसने वाली युवती की पहचान गुंजा कपूर के तौर पर हुई है. पुलिस ने सुरक्षा के बीच उसे प्रदर्शन स्थल से निकाला. गुंजा कपूर एक यूट्यूब चैनल है और वह राजनीतिक विश्लेषक हैं.
दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में महिलाओं के जारी प्रोटेस्ट का आज यानी बुधवार को 53वां दिन है. पुलिस के अनुसार, गुंजा बुर्का पहन कर शाहीन बाग पहुंची थी. गुंजा की वहां मौजूदगी पर प्रदर्शनकारियों ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद राजनीतिक विश्लेषक गुंजा कपूर को पुलिस ने वहां से बाहर निकाला.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गुंजा बुर्का पहने हुई थीं और उनकी रिकॉर्डिंग कर रहीं थी. दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. मिली जानकारी के मुताबिक बुर्का पहन कर आईं गुंजा शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान वहां की कुछ महिलाओं से बातचीत कर रही थीं.
अभिनेता रजनीकांत ने किया CAA और NPR का पुरजोर समर्थन
हिरासत में लेकर छोड़ा
इस दौरान महिलाओं को उन पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस को बुलवा लिया गया और उन्हें वहां से बाहर कर दिया गया. पुलिस ने गुंजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया. इससे पहले शाहीन बाग के धरना स्थल के पास दो फायरिंग की घटना सामने आ चुकी है.
यूट्यूब चैनल चलाती हैं गुंजा
पुलिस का कहना है कि युवती एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और वो शाहीन बाग में महिलाओं से बातचीत करने आईं थी. इस पर गुंजा का कहना है कि उन्होंने बुर्का इसलिए पहना था क्योंकि इस परिधान में वह सहज थीं. वो ताकि इससे वह महिलाओं के बीच जाकर उनसे बातचीत कर सकें. हालांकि लोगों ने शक के आधार पर उन्हें पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी.
CAA Protest: गृह मंत्रालय ने बताया, 10 साल में 21408 विदेशियों को मिली नागरिकता