पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में लगे श्रमिक ने कार्यक्रम स्थल के पास की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा करखियांव में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी में लगे 36 वर्षीय विक्रम ने शुक्रवार रात ‘‘फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.’’
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों में लगे एक श्रमिक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा करखियांव में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी में लगे 36 वर्षीय विक्रम ने शुक्रवार रात ‘‘फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.’’
मृतक बीमारी के चलते अवसाद में था. पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अफजलपुर निवासी विक्रम अपने भाई एवं गांव के अन्य श्रमिकों के साथ प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर काम कर रहा था. इसी दौरान उसने कार्यक्रम स्थल के दूसरी तरफ बने खंभे पर रस्सी के सहारे फंदा लगा लिया. पुलिस निरीक्षक (फूलपुर) मुन्नाराम एवं चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़िए- International Migrants Day 2021: भारत के प्रवासी दुनिया में सबसे ज्यादा
1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था. अब पीएम 23 दिसंबर को परियोजनाओं की सौगात देने फिर वाराणसी आएंगे. वह काशी को 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें छह वार्डों के सुंदरीकरण, फोरलेन सड़कों के शिलान्यास सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़िए- लड़की ने प्रेमी को Kiss किया, सिगरेट का कश खींचा और मार दी गोली, जानिए क्यों
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.