नई दिल्ली: International Migrants Day 2021: आबादी के एक जगह से दूसरे जगह जाने के कई कारण हो सकते हैं. कोई मजबूरी में तो कोई अपनी मर्जी से दूसरे देशों में बसते हैं. इसका कारण आपदा, आर्थिक चुनौतियां और युद्ध या टकराव जैसी स्थिति कुछ भी हो सकता है.
संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी संगठन अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के अनुसार अनुमान है कि 2020 के मध्य तक, वैश्विक स्तर पर लगभग 28.06 करोड़ अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी थे. यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ रहा है और दुनिया की आबादी का यह 3.6 प्रतिशत हिस्सा है. 2010 में यह 22.1 करोड़ और 2000 में 17.32 करोड़ था.
कहां से निकले सबसे ज्यादा प्रवासी
अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों के जन्म स्थान को देखें तो भारत से 1.8 करोड़ लोग आए, जो पिछले साल दुनिया में सबसे अधिक प्रवासियों की संख्या वाला देश है. मेक्सिको 1.12 करोड़ लोगों के साथ दूसरा सबसे बड़ा देश था. इसके बाद विदेशों में रहने वाले 1.08 करोड़ रूसी, 1.05 करोड़ चीनी और .85 करोड़ सीरियाई थे.
अमेरिका में गए सबसे ज्यादा लोग
संयुक्त राज्य अमेरिका 1970 के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों के लिए मुख्य गंतव्य देश रहा है. देश में रहने वाले विदेशी मूल के लोगों की संख्या 2020 में लगभग 5.1 करोड़ थी. वहीं जर्मनी ने प्रवासियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या को पनाह दी. वहां 1.58 करोड़ प्रवासी रहते हैं. इसके बाद सऊदी अरब (1.35 करोड़) रूस (1.16 करोड़) और यूनाइटेड किंगडम (94 लाख) थे.
ये भी पढ़ें- शार्क हमें बचा सकती है ओमिक्रॉन जैसे वायरस से, वैज्ञानिकों ने बताया कैसे
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस 18 दिसंबर को मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस दुनिया में प्रवासियों की समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने का दिन है. साल 2021 की अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस की थीम ‘मानव गतिशीलता की क्षमता का दोहन’ है.
प्रवासियों कहां जाते हैं-पांच देश
अमेरिका-5.06 करोड़
जर्मनी-1.58 करोड़
सऊदी अरब-1.35 करोड़
रूस-1.16 करोड़
ब्रिटेन-94 लाख
प्रवासी कहां से आते हैं-पांच देश
भारत-1.79 करोड़
मेक्सिको-1.12 करोड़
रूस-1.08 करोड़
चीन-1.05 करोड़
सीरिया-85 लाख
ये भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट की बनाई वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ को WHO की मंजूरी, छोटे बच्चों में है कारगर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.