सड़क दुर्घटना से दुनिया के 10 फीसदी परिवार केवल भारत में होते हैं तबाह
विश्व बैंक (World bank) के अनुसार दुनिया भर में सड़क दुर्घटना में होनी वाली कुल मौतों की 10 फीसदी मौत केवल भारत में ही होती हैं.
नई दिल्ली: भारत में हर रोज हजारों लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है. रोड एक्सीडेंट (Road Accidents) में कई परिवार तबाह और बर्बाद हो जाते हैं. विश्व बैंक (World bank) की ओर से कुछ आंकड़े जारी किये गये हैं जो हम सभी को सड़क नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिये प्रेरित करते हैं.
विश्व बैंक (World bank) के अनुसार दुनिया भर में सड़क दुर्घटना में होनी वाली कुल मौतों की 10 फीसदी मौत केवल भारत में ही होती हैं.
चिंताजनक हैं ये आंकड़े
आपको बता दें कि विश्व में वाहनों का सिर्फ एक प्रतिशत ही भारत में है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत मौतें इस देश में होती हैं. भारत सरकार लोगों को जागरूक करने के लिये यातायात के नियमों का खूब प्रचार करती है लेकिन ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण कई निर्दोष लोगों की असमय मौत हो जाती है. इन मौतों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है.
भारत में होती हैं 10 फीसदी मौत
आपको बता दें कि दक्षिण एशिया के लिए विश्व बैंक के उपाध्यक्ष हार्टविंग साफर ने कहा कि भारत सरकार ने हाल के वर्षों में सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के हल के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.
ये भी पढ़ें- श्रीराम सेना और बजरंग दल का फरमान, वैलेंटाइन डे की जगह मनाएं मातृ पितृ पूजन दिवस
ये भी पढ़ें- महिला का गला और खूंखार शेर का हाथ, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख आप रह जाएंगे हैरान
साफर ने नई दिल्ली में सड़क सुरक्षा पर रिपोर्ट जारी करने के अवसर पर एक साक्षात्कार में कहा कि भारत में विश्व के वाहनों का एक प्रतिशत है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत लोगों की मौत होती है. भारत में हमें इस चीज पर ध्यान देने की जरूरत है.
तबाह हो जाते हैं गरीब परिवार
सड़क सुरक्षा पर शनिवार को विश्व बैंक की एक नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि रोड एक्सीडेंट का सबसे बुरा प्रभाव गरीब परिवार पर पड़ता है. यदि किसी गरीब परिवार का कोई भी सदस्य सड़क दुर्घटना में जान गंवा देता है तो उसका पूरा परिवार दशकों पीछे चला जाता है.
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में 25 प्रतिशत की कमी हुई है. सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि भारतीय सड़कों पर दुर्घटनाओं में प्रतिदिन 415 लोगों की मौत होती है. सड़क दुर्घटना रिपोर्ट, 2019 के मुताबिक भारत में 2019 में 449,002 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 151,113 लोगों की मौतें हुई और 451,361 लोग घायल हुए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.