नई दिल्ली: चिड़ियाघर में जाकर लोगों की सबसे पहली चाहत होती है शेर को देखना. कई बार ये चाहत खतरनाक भी साबित हो सकती है. हमारे जेहन में जैसे ही बब्बर शेर की बात आती है तुरंत रुह सिहर जाती है. इस समय सोशल मीडिया पर एक बब्बर शेर और महिला का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है.
शेर के गले मिली महिला
एक महिला का वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमे एक महिला बब्बर शेर के गले मिलती दिख रही है. बब्बर शेर का नाम सुनकर ही लोगों के हाथ पैर कांपने लग जाते हैं, ऐसे में अगर वह अचानक आपके सामने आ जाए तो सोचिए क्या हालत होगी. लेकिन, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर शायद आपका डर कम हो जाए.
Most ferocious can be most faithful too. Better than humans!
Jupiter, the lion was rescued from a traveling circus by Ana & the abused malnourished lion found a new home.
“I think this hug is the most sincere I've ever received”,Ana told the BBC during filming of this clip. pic.twitter.com/Q6zGHv6NsA
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 12, 2021
ये महिला जिस तरह से शेर (Lion) से गले मिल रही है उससे तो यही लगता है कि उसे बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. शेर के साथ गले मिलते हुए महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इनकी दोस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बंदर पकड़वाने के लिये सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने पूरी की मुराद
ये भी पढ़ें- बेजुबान जानवर संग कचरे की पॉलीथीन को बनाया 'घर', आपको हिला देंगी तस्वीरें
हमला करने के बजाय शेर ने दिखाई उदारता
वीडियो देखकर लग रहा है कि शेर बहुत अच्छे मूड में है. शेर किसी भी तरह के गुस्से में नहीं है क्योंकि वो महिला के गले लगने बावजूद भी उस पर हमला करने के बजाय उसे स्नेह भरी नजरों से देखता है और खुद शेर उसे गले लगाता है.
बब्बर शेर ने जिस गर्मजोशी के साथ महिला को गले लगाया है, उसे देखकर हर कोई हैरान है और यह वीडियो लोगों को दिल जीत रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ सबसे खतरनाक भी सबसे वफादार हो सकता है. इंसानों से बेहतर! ‘जुपिटर' को ऐना ने काफी पहले बचाया था और उसे एक नया जीवन दिया था'.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.