नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की हालत ऑपरेशन के बाद से अभी भी नाजुक बनी हुई है. वह राजधानी दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने के बाद ऑपरेशन किया गया है. इसके बाद से कोई सुधार नहीं आया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

72 घंटे चलेगा यज्ञ
पूर्व राष्ट्रपति की हालत नाजुक है और पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के किरनाहार में उनके जल्दी ठीक होने की कामना को लेकर मंगलवार से एक यज्ञ शुरू हो गया है. मुखर्जी के पैतृक गांव में शुरू हुआ यह यज्ञ 72 घंटे तक चलेगा.



सर्जरी से पहले 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वह सेना के आर ऐंड आर अस्पताल में अभी वेंटिलेटर पर हैं. 


अखंड यज्ञ तीन दिन तक रहेगा जारी
जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी के मौके पर यह यज्ञ शुरू किया है और बताया गया कि यह अखंड यज्ञ तीन दिन तक अनवरत जारी रहेगा. बीरभूम के जिस मंदिर में यह यज्ञ हो रहा है, वहां के मुख्य पुजारी ने इसकी जानकारी दी.



पुजारी ने कहा, 'महामृत्युंजय यज्ञ से प्रणब बाबू के स्वास्थ्य में निश्चित तौर पर सुधार होगा. वह किरनाहार के सपूत हैं.


बेंगलुरुः कांग्रेस विधायक के घर के आगे भड़का उपद्रव, पुलिस फायरिंग में दो मरे


अब भी वेंटिलेंटर पर हैं पूर्व राष्ट्रपति, अस्पताल ने कहा-हालत में कोई सुधार नहीं