नई दिल्ली.    सिंधिया ने दिया जवाब और दिया जोरदार तरीके से. इस जवाब ने बता दिया कि कांग्रेस से भाजपा में आये सिंधिया छोटे-मोटे नेता नहीं हैं, वो एक परिपक्व नेता भी हैं और एक बुद्धिमान वक्ता भी. ज्योतिरादित्य ने मध्य्प्रदेश की जनता से कहा - ''अगर कमलनाथ जी मुझे कुत्ता कहते हैं, तो हां,मैं हूँ कुत्ता..क्योंकि मेरी मालिक जनता है..और ऐसे में अगर कोई मालिक को अंगुली दिखाएगा तो कुत्ता उसे जरूर काटेगा !''


अंतिम दौर रहा जानदार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का अंतिम दौर भाजपा ने जानदार बना दिया है. कांग्रेस समर्पण की मुद्रा में नज़र आ रही है तो भाजपा उस पर आक्रामक तेवरों के साथ चढ़ाई कर रही है. शांत मध्यप्रदेश के इसी  चुनावी दौर में शनिवार 31 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में चुनावी सभा की. भाजपा के शाढौरा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने कहा - ''कमलनाथ जी, आप सही कहते हैं. हाँ, मैं हूँ कुत्ता !''


ये भी पढ़ें. बिन पैसे के कैसे करें पत्नी को खुश करें करवा चौथ पर


जीत लिया जनता का दिल


शाढौरा की इस जनसभा में बजती जोरदार तालियों ने बता दिया कि सिंधिया ने जीत लिया है जनता का दिल. और अब वोट जम कर जजपाल सिंह के हिस्से में जाएंगे. अपने इस यादगार चुनावी वक्तव्य की भूमिका में ज्योतिरादित्य ने कहा कि - 'कमलनाथ जी यहां आते हैं और कहते हैं कि ज्योतिरादित्य कुत्ता है.'


ये भी पढ़ें. हनी ट्रैप का खुलासा - खूबसूरत महिला फंसाती थी शिकार


'सुन लीजिये कमलनाथ जी' 

कांग्रेसी नेता कमलनाथ के आपत्तिजनक बयान पर संजीदा पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि- ''कमलनाथ जी, सुन लीजिए. सही कहा आपने, हां, मैं हूँ कुत्ता, क्योंकि मेरी मालिक मेरी जनता है, जिसकी मैं सेवा करता हूं. कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा के लिए निष्ठावान होता है. हां, कमलनाथ जी, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि कोई भी व्यक्ति यदि मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे अंगुली दिखाएगा, तो कुत्ता उसे काटे बिना छोड़ेगा नहीं!''


ये भी पढ़ें. उस दिन अपना रेप देख कर रोने लगी थीं रवीना टंडन 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234