नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट कल यानी 9 नवंबर को अयोध्या में बैठक करेगी. यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के निर्माण समेत अयोध्या के विकास में व्यक्तिगत रूप से नजर रहे हैं. साथ ही 9 नवंबर ही वह दिन है जब साल 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने राम जन्मभूमि केस में अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया था.सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 नवंबर का एक और महत्व 
इसके अलावा 9 नवंबर का एक और महत्व भी है. दरअसल साल 1989 में विश्व हिंदू परिषद ने इसी दिन मंदिर का शिलान्यास किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया है कि यूपी कैबिनेट के सभी मंत्रियों से जिले में सुबह 11:30 की बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है. 


कुछ अहम घोषणाएं भी जा सकती हैं
इलेक्शन से संबंधित जिम्मेदारियां संभाल रहे मंत्रियों को भी बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम घोषणाएं भी की जा सकती हैं. बैठक के बाद सभी मंत्री दर्शन के लिए रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद मंत्री निर्माणाधीन मंदर भी जा सकते हैं. इसके अलावा जिले के अन्य प्रमुख मंदिर भी मंत्री जा सकते हैं. 


साप्ताहिक बैठक लखनऊ में होती है
बता दें कि सामान्य तौर पर कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होती है. लेकिन इस बार 9 नवंबर के महत्व के देखते हुए बैठक को लखनऊ की जगह अयोध्या में रखा गया है. 


ये भी पढ़ें- जब लड़का-लड़की में शादी होती है तो पुरुष रोज...नीतीश के विवादित बयान पर गर्माई बिहार की सियासत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.