दिल्ली: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में CAA के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों में सक्रिय संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को लेकर लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. ZEE MEDIA ने ऐसे कई पर्दाफाश किए हैं. इसी कड़ी में एक ये भी रिपोर्ट है कि PFI की कश्मीर यूनिट को भी पैसे मिले. रिपोर्ट के मुताबिक PFI की कश्मीर यूनिट को भी 1.65 करोड़ रुपये मिले थे. अनुमान है कि इस पैसे से देश को तोड़ने की साजिश की गयी. खुलासे से पता चला कि PFI ने वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को 77 लाख रुपये दिये थे. सिब्बल ने स्वीकार भी किया कि ये पेमेंट हादिया केस के लिए पीएफआई ने किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में हुई हिंसा में PFI शामिल


यह रिपोर्ट यूपी हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए PFI अध्यक्ष वसीम अहमद को पिछले सप्ताह जमानत मिलने के कुछ दिन बाद आई है. यूपी पुलिस वसीम के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाने में असफल रही थी, हालांकि उसने वसीम को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था. उल्‍लेखनीय है कि CAA के खिलाफ यूपी के कई शहरों में हिंसा भड़काने में PFI का नाम आया है.


PFI के खातों में मात्र दो दिन में जमा हुए 120 करोड़ रुपये


 


ज़ी मीडिया के बड़े और ऐतिहासिक खुलासे में पता चला हैं कि पीएफआई के 27 और उससे संबंधित इकाई रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF) 9 और पीएफआई की 17 अलग अलग इकाइयों-व्यक्तियों से संबंधित 37 खातों में 2 से 3 दिन के अंदर अंदर 120 करोड़ रुपये जमा किए गए है.  इसमें करोंड़ो रुपये कई नामचीन वकीलों को दिये गये.


कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को मिली बड़ी रकम


प्राप्त जानकारी के मुताबिक PFI के द्वारा जो हिंसा देश भर में कराई गयी, उसमें आरोपियों को बचाने के लिये कपिल सिब्बल समेत कई वकीलों को लाखों रुपये की फंडिंग की गयी. इस खुलासे के मुताबिक पीएफआई की तरफ से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को 77 लाख रुपये और अब्दुल समर (एनआईए की चार्जशीट में नाम) 3 लाख रुपये दिए गए थे. इससे देश के खिलाफ बड़ी साजिश रची गयी.


ये भी पढ़ें- शाहीन बाग पर ज़ी मीडिया का खुलासा: क्या PFI ने कपिल सिब्बल को दी मोटी रकम?