नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद कर कलर स्मोग फेंकने वाले युवकों का विजिटर पास बनवाने के मामले में सफाई दी है. उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी से मिलकर अपनी सफाई दी है. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रताप सिम्हा ने अपनी सफाई में कहा है कि इनमें से एक मनोरंजन नाम के युवक के पिता उनके जानकर हैं और वह पिछले कई महीनों से संसद की कार्यवाही देखने के लिए पास की जिद कर रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले प्रताप सिम्हा
प्रताप सिम्हा ने कहा- 'मनोरंजन का घर उनके लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है और युवक लगातार उनके मैसूर और दिल्ली के ऑफिस से पास बनवाने की जिद कर रहा था. मनोरंजन ने सागर शर्मा को अपना दोस्त  बताते हुए उनके दिल्ली ऑफिस से दोनों का पास बनाने का अनुरोध किया और तब उन्होंने दोनों के पास के लिए लिख दिया था.'  हालांकि, विपक्षी सांसद लगातार सिम्हा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. लोकसभा स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने अपनी पार्टी की पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए प्रताप सिम्हा के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई करने की मांग की.


क्यों जरूरी होता है विजिटर पास?
दरअसल अगर किसी को संसद की कार्यवाही देखनी हो तो पास की जरूरत होती है. सांसद की सिफारिश के आधार पर ही पास बनते हैं और इसी विजिटर पास के जरिए सदन की दर्शक दीर्घा में लोगों की एंट्री होती है. दर्शक दीर्घा सदन के ऊपर बनी है.


लोकसभा की सुरक्षा में चूक
प्रताप सिम्हा की सिफारिश से बने ऐसे पास के जरिए ही सागर और मनोरंजन बुधवार को कार्यवाही देखने के लिए लोकसभा के दर्शक दीर्घा में पहुंचे थे. सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों गैलरी से सदन में कूद पड़े और इनमें से एक युवक ने सीटों पर कूदते हुए आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. सांसदों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से स्मोक स्टिक निकाल कर सदन में कलर स्मोग फैला दिया. जिसके बाद सदन के अंदर पीला सा धुंआ नजर आने लगा.


ये भी पढ़ें- कौन हैं BJP सांसद प्रताप सिम्हा, जिनके पास का इस्तेमाल करके संसद में दाखिल हुए दोनों घुसपैठिए


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.