पटना: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से खूब बारिश हो रही है. उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों के अनेक जिलों में भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बिहार में आकाशीय बिजली काल बनकर गिरी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार को 22 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी के अनुसार गोपालगंज में 13, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, बेतिया,  पश्चिमी चंपारण में 2-2 लोगों की, पूर्णिया और बांका में 1-1 की मौत हुई है. वहीं दर्जनों लोगों के झुलसने की भी खबर है. हर साल बिहार में बारिश के समय आकाशीय बिजली से लोगों की मौत की खबरें आती रहती हैं.



खेतों में काम कर रहे लोगों पर बिजली का प्रकोप


इस समय जो बारिश हो रही है उससे किसानों को फायदा भी हो रहा है. बारिश होने पर किसान खेतों में जाकर फसल का निरीक्षण करते हैं और खुदाई, गुड़ाई करके गन्ने की फसल को तैयार करते हैं. बिहार में भी अधिकतर किसान खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. 


ये भी पढ़ें- चीन पर हावी है हिंदुस्तान, लद्दाख में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेज करेगी मोदी सरकार


वज्रपात में जान गंवाने वाले अधिकतर लोग खेत में धान की रोपनी करने या खेत की घास उखाड़ने गए थे. बरौली व मांझा में वज्रपात से झुलसकर जख्मी हुए चार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.