Aliens on earth: अमेरिका में एलियन शिप दिखने की अफवाह !
अमेरिकी लोग परग्रही प्राणियों (Aliens) को लेकर बहुत उत्सुक होते हैं. इसी हफ्ते की शुरुआत अमेरिका के न्यू जर्सी (New Jersey) शहर में एक बार फिर आकाश में रहस्यमय वस्तु दिखाई दी. जिसे हजारों लोगों ने अपने मोबाइल से शूट भी किया. लेकिन इसका सच बाद में सामने आया.
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (United States of America) के न्यू जर्सी (New Jersey) शहर में उस समय हंगामा मच गया. जब हजारों लोगों ने आसमान में एलियन शिप (Alien Ship) देखने का दावा किया.
लोगों ने रिकॉर्ड किया वीडियो
खास बात ये थी कि यह कथित एलियन शिप दिन की चमकती रोशनी के बीच दिख रहा था. उस समय न्यू जर्सी की सड़कों पर पूरा ट्रैफिक था और लोगों की भीड़ जमा थी.
आसमान में उड़ रही इस वस्तु को देखते ही लोग आश्चर्य से चिल्लाने लगे और अपने अपने मोबाइल कैमरों से इसका वीडियो शूट करने लगे.
बेहद रहस्यमय थी यह उड़ती हुई वस्तु
लोग अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर आसमान में उड़ रहे इस कथित एलियन शिप की फोटो खींचते रहे. यह आसमान में लगभग 30 मीटर की दूरी पर स्थित था. जो कि काफी देर तक शहर के अलग अलग हिस्सों में मंडराता रहा.
खास बात ये है कि अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में अमेरिकी सेना का अड्डा है. यहां एक दो नहीं बल्कि सेना के नौ सैन्य ठिकाने मौजूद हैं. इस कथित एलियन शिप ने उन सैन्य ठिकानों के आस पास भी उड़ान भरी. इस कथित एलियन शिप में से चमकती हुई नीली रोशनी निकल रही थी.
अफवाहों का बाजार गर्म रहा
अमेरिकी सैन्य ठिकानों के बीच उड़ रही इस रहस्यमय वस्तु की वीडियो और तस्वीरें अमेरिका में सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुईं. लोगों ने इस उड़ती हुई वस्तु के बारे में पता नहीं लगाने के लिए अमेरिकी सेना की आलोचना शुरु कर दी.
स्कॉट वारिंग नाम के एक स्वघोषित एलियन एक्सपर्ट ने तो यहां तक कह दिया कि 'न्यू जर्सी के आकाश पर मंडरा रहा यह एलियन शिप अमेरिकी सेना और एलियन के बीच के सहयोग की निशानी है. इसीलिए अमेरिकी सेना ने इस यूएफओ (UFO) में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
बाद में खुला राज तो सब रह गए दंग
इस कथित एलियन शिप ने पूरे दो दिनों तक अमेरिकी जनता को सस्पेंस में रखा. सोशल मीडिया पर इस बारे में अटकलों की भरमार रही. लोगों ने तरह तरह की थ्योरी गढ़नी शुरु कर दी. लेकिन सच कुछ और ही था.
बाद में पता चला कि यह एक बैलून था. जिसे एक टायर कंपनी ने प्रचार के लिए उड़ाया था. इसके लिए स्थानीय प्रशासन से मंजूरी ली गई थी. अमेरिकी सेना को भी इसके बारे में पता था. लेकिन सूरज की रोशनी में टायर कंपनी का इस बैलून का लोगो चमकदार होने की वजह से दिखाई नहीं दे रहा था. जिसकी वजह से इसके एलियन शिप होने का भ्रम हुआ. लेकिन सच सामने आने के बाद लोगों ने इसपर खूब मजाक भी बनाया.
हालांकि अमेरिका में एलियन शिप देखे जाने की यह घटना गलत साबित हुई. लेकिन इसके अलावा पहले भी कई बार आसमान में रहस्यमय रोशनी या चमकते हुए विमान देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं. जिनके बारे में कोई भी जानकारी खुलकर सामने नहीं आ पाई है.
ये भी पढ़े-- कोरोना काल में एलियन शिप देखे जाने की घटनाएं बढ़ीं
ये भी पढ़े-- ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक रिकॉर्ड कर रहे हैं एलियन की आवाज
ये भी पढ़ें- आसमान में रहस्यमय नीली रोशनी क्या एलियन की वजह से है
ये भी पढ़ें- क्या कोरोना संकट का एलियन से संबंध है?