रेल की पटरी पर बैठकर गाना सुनना 3 युवकों को पड़ा भारी, ट्रेन से कटकर हुई मौत
कई बार मनोरंजन करना भी जीवन के लिए खतरनाक साबित हो जाता है. गौतमबुद्ध नगर में रेल की पटरी पर 3 युवकों के साथ यही हुआ.
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में रेलवे की पटरी पर बैठकर गाना सुनना तीन युवकों को बहुत भारी पड़ गया है. गाने की आवाज तेज होने के कारण उन्हें ट्रेन आने की आहट पता नहीं चली. पटरी पर बैठे तीनों युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. गौरतलब है कि दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है.
मोबाइल से गाने सुन रहे थे तीनों युवक
भीषण और दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ही युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल में गाना सुन रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत हो गई. हादसे में अपनी जान गंवाने वाले 2 लड़के सगे भाई थे, जबकि एक उनका दोस्त था.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सियासी संग्राम: पायलट और गहलोत गुट में घमासान पर हाईकोर्ट का फैसला आज
लड़कों को रौंदती चली गयी ट्रेन
ये हादसा इतना डरावना और ह्रदयविदारक है इसे सोचकर भी रूह कांप जाती है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक आपस में हंसी मजाक कर रहे थे और गाने सुन रहे थे. इतने में ट्रेन मौत बनकर आ गयी और तीनों लड़कों की जिंदगी निगल गयी. हादसा ग्रेटर नोएडा के बोडाकी गांव में हुआ. यहां घर से कुछ ही दूर पर मौजूद दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हुआ है.
आपको बता दें कि रेलवे ट्रैक पर तीनों लड़के बैठकर मोबाइल में गाना सुन रहे थे. तभी सामने आ रही ट्रेन के बारे इन्हें पता भी नहीं चला और ट्रेन तीनों लड़कों को रौंदते हुए निकल गई. घटना के बाद से ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुटी है. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर मौजूद है.