नई दिल्लीः हजरात..हजरात.. हजरात... Corona काल में हो रहे कई सारे बदलावों के बीच अब एक बड़ा बदलाव सामने आया है. अब कहीं भी फोन करने पर आपको वो कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी, जिसमें कहा जाता था कि, नमस्कार कोविड-19 अनलॉक की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने Corona से लड़ने का जब मंत्र दिया, इसके साथ ही अब कोरोना वाली कॉलर ट्यून भी बदल दी गई है. 


आवाज भी बदली मैसेज भी
जानकारी के मुताबिक, अबकी बार कोरोना से जागरूक करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के जिम्मे आई है. वह खुद भी कोरोना को हरा चुके हैं. इसके साथ ही kbc के साथ वापसी भी कर चुके हैं. इस बार आवाज के साथ-साथ मैसेज भी बदला गया है. नए कॉलर ट्यून में अभिताभ बच्चन की आवाज में मैसेज सुनाई देगा. 


यह सुनाई देगा मैसेज
इसमें वे कहेंगे कि 'नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें. इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं.



कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना. याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी. खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें. 


अब तक जसलीन की आवाज में सुनते मैसेज
कोरोना की कॉलर ट्यून की आवाज में यह बदलाव तकरीबन छ महीने बाद किया गया है. हालांकि मैसेज को इससे पहले भी बदला जा चुका है. अभी तक हमें कोरोना की कॉलर ट्यून का संदेश जसलीन भल्ला की आवाज में सुनाई देता था.



जसलीन की आवाज लॉकडाउन और अनलॉक दोनों ही समय में सुनने को मिली है. जसलीन ने अपने करियर की शुरूआत खेल पत्रकार के तौर पर की थी. अब वे वॉयस ओवर कलाकार के तौर पर जानी जाती हैं. 


लोगों ने सर्च किया था कैसे हटाएं कोरोना कॉलर ट्यून
पिछले दिनों एक खबर आई थी कि लोग कोरोना की कॉलर ट्यून हटाने की काफी मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही Google Search मे यह top 5 पर था कि corona की caller tune कैसे बदलें. इसके साथ ही कोरोना की कॉलर ट्यून बदलने की भी मांग की जा रही थी.



हालांकि लोगों की इस तरह की मांग पूरी तरह तो पूरी नहीं की गई है, लेकिन आवाज और संदेश बदलने के साथ जागरूकता के तरीके में कुछ नयापन जरूर लाया गया है. 


यह भी पढ़िएः Google कर रहे हैं लोग, कैसे हटेगी Coronavirus Caller Tune


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -