Corona Virus हो गया है और भी घातक, मास्क-सैनेटाइजर बेकार?
कोरोना नामके इस चीनी संक्रामक वायरस पर हुई हालिया स्टडी ने डरा दिया है जिसमे पता चला है कि म्यूटेशन के बाद अब और खतरनाक हो गया है कोरोना वायरस..
नई दिल्ली. कोरोना साजिश का आरोपी WHO कोरोना के बारे में बीच-बीच में कहता रहा है कि अभी कोरोना का पीक आना बाकी है. ये सवाल किया जाना चाहिए WHO से कि उन्हें कैसे पता है कि अभी कोरोना का सबसे विकराल रूप सामने आने वाला है. किन्तु हैरानी की बात है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान सच होता दिख रहा है कोरोना ने अपने को भयंकर बना लिया है.
कोरोना का हुआ है म्यूटेशन
एक स्टडी में जताई गई है यह आशंका और दुनिया के लोगों को बताया गया है कि कोरोना वायरस ने बहुत आगे तक म्यूटेशन कर लिया है. इसके बाद यह चीनी संक्रामक वायरस और भी घातक हो गया है. आशंका ये भी जताई जा रही है कि कोरोना वायरस के म्यूटेशन के ब ाद अब मास्क पहनने और हाथ धोने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव नहीं हो पायेगा.
हूस्टन में चल रहा है अध्ययन
अमेरिका के हूस्टन में पिछले छह माह से कोरोना वायरस पर अध्ययन चल रहा है. इस अध्ययन के परिणाम के मुताबिक़ कोरोना वायरस के म्यूटेशन के बाद अब माना जा रहा है कि कोरोना वायरस ने मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी बचाव प्रक्रियाओं का तोड़ निकाल लिया है. रिपोर्ट ने आशंका जताई है कि कोरोना वायरस अब और अधिक संक्रामक होकर सामने आ सकता है.
पांच हज़ार जीनोम ढूंढें गए
हूस्टन में वैज्ञानिक कोरोना वायरस के जीनोम को सीक्वेंस करने में जुटे हुए हैं और अब तक उन्होंने करीब पांच हज़ार सीक्वेंस ढूंढ लिए हैं. नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऐलर्जी ऐंड इन्फेक्शिस डिजीज के वायरॉलजिस्ट का नाम है डेविड मोरेन्स जो कहते हैं कि इस बात की आशंका दिखाई दे रही है कि कोरोना वायरस ने म्यूटेशन के बाद अब हमारे सुरक्षा तंत्रों से बचाव करने की क्षमता पा ली हो. मोरेंस ने ये आशंका भी जताई है कि अब यह वायरस और अधिक ज्यादा संक्रामक हो गया हो सकता है इसलिए हमे इस पर नियंत्रण करने के तरीकों पर फिर से विचार करना होगा.
ये भी पढ़ें. SAARC बैठक में भारत ने कहा - शान्ति चाहिए तो आतंकवाद मिटाना होगा
ये भी पढ़ें:
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234