Flipkart के इन रेजोल्यूशन को अपनाकर जिंदगी को बनाए और भी बेहतरीन
देश में #IndiasTop2021Resolutions लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं यह क्या है. हम आपको बताते हैं आखिर टॉप 2021 रेजोल्यूशन क्या है.
नई दिल्ली: देश में #IndiasTop2021Resolutions लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं यह क्या है. हम आपको बताते हैं आखिर टॉप 2021 रेजोल्यूशन क्या है.
दरअसल ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक रेजोल्यूशन के जरिए तरह-तरह के प्रोडक्ट में ऑफर देते नजर आ रहे हैं. इन संकल्पों में पहला वचन है-
1. ज्यादा डेट पर बाहर जाए (Go Out On More Dates)
2020 ने हर किसी की जिंदगी को घर में कैद कर के रख दिया. उसी को ध्यान में देखते हुए फ्लिपकार्ट ने लोगों से ज्यादा बाहर जाने को और लोगों से मिलने का संकल्प करने को कहा है.
ये भी पढ़ें-क्या है Signal App, जिसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी WhatsApp की जगह Use करता है.
2. यादें बनाए (Create Memories)
फ्लिपकार्ट के 10 रेजोल्यूशन में लोगों से यादें बनाने को कहा गया है.
3. फिटनेस की ओर वापस लौटे (Let's Get Back To Fitness)
2020 में कोरोना महामारी के चलते सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिसे देखते हुए इन संकल्पों में फिटनेस पर ध्यान देने की भी बात कही है.
4. हर परिस्थिति को बेहतर बनाए (Make Every Situation Awesome)
चाहे परिस्थिति कैसी भी हो लेकिन हर स्थिति को बेहतर बनाना भी हमारे जीवन का एक संकल्प होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Job Update: भारतीय सेना में बिना एग्जाम दिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन.
5. अपने अंदर के बच्चे को बाहर निकाले (Unmute the Kid In You)
आप किसी भी उम्र में क्यों ना हो लेकिन अपने अंदर के बच्चे को हमेशा बाहर निकाले. आपके अंदर का बच्चा जो खुशी आपको और आपके आस-पास मौजूद लोगों को देगा वह शायद ही कहीं ओर से मिल सकता है.
6. वास्तविक बने रहें (Be Yourself)
हमेशा खुद पर विश्वास रखें और आप जैसे हैं खुद को उसी रूप में स्वीकार करें.
7. अपने हेल्थ का ध्यान रखें (Take Charge Of my health)
किसी भी परिस्थित में क्यों न रहें हमेशा अपने हेल्थ का स्वंय ध्यान रखें.
8. तनाव को कम करें (To reduce stress)
परेशानी और तनाव तो इंसान के जीवन का एक हिस्सा है लेकिन कभी भी इसे खुद पर हावी न होने दें. इस तनाव को हमेशा कम करने के लिए अपने जीवन में विभिन्न तरीकों को अपनाए.
ये भी पढ़ें-अंबानी के बाद इस शख्स के पास है देश में सबसे ज्यादा लग्जरी कारें.
9. हेल्थ गोल्स को दुबारा से शुरू करें (To restart Your health Goals)
अगर हेल्थ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो फिर से इसे रूटीन में शामिल करें.
10. लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए बचत करें (Save up for the latest smartphones)
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234