Job Update: भारतीय सेना में बिना एग्जाम दिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन

अगर भारतीय सेना में भर्ती होकर आर्मी में जॉब करने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2021, 04:50 PM IST
  • आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 08 जनवरी 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06 फरवरी 2021
Job Update: भारतीय सेना में बिना एग्जाम दिए भर्तियां, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: अगर भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती होकर आर्मी में जॉब करने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय सेना ने ने NCC (National Cadet Corps) स्पेशल एंट्री स्कीम 49 वीं पाठ्यक्रम (अप्रैल 2021) के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) के तहत भर्तियां जारी की है.

ये भी पढ़ें- CA-January परीक्षा के Admit Card जारी, ऐसे करें Download.

कौन कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक एवं योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला (सेना के कर्मियों के युद्ध हताहतों के वार्ड सहित) वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार CDSE उम्मीदवार या NCC (विशेष) प्रवेश -49 पाठ्यक्रम (2021 अप्रैल) के रूप में केवल सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार, एसएससी (एनटी) -113 पाठ्यक्रम (अप्रैल 2021) / एसएससी (एनटी) (महिला) -27 पाठ्यक्रम (अप्रैल 2021) में से किसी एक के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

कुल पदों की संख्या
भारतीय सेना ने कुल 55 पदों पर वेकेंसी जारी की है जिसमें NCC पुरुषों के लिए 50  (सामान्य वर्ग के लिए 45 और वार्ड ऑफ बैटल कैजुअल्टीज फॉर आर्मी के जवानों के लिए केवल) और महिलाओं के लिए 5 सीटें  (सामान्य वर्ग के लिए 04 और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के लिए 01 पद) जारी की है.

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. फाइनल ईयर में अध्ययन करने वालों को भी आवेदन करने की अनुमति है बशर्ते कि उन्होंने पहले दो / तीन वर्षों में क्रमशः तीन / चार साल के डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों.

ये भी पढ़ें- क्या है Signal App, जिसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी WhatsApp की जगह Use करता है.

आवेदन के लिए जरूरी तारीख
आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 08 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06 फरवरी 2021

आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://joinindianarmy.nic.in

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़