नई दिल्ली: भारतीय ट्रेने अक्सर लेट होती है और इससे सफर करने वालों के लिए यह एक आम बात हो गई है. लेकिन पहली बार भारतीय रेलवे ने इतिहास रच दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समयावधि और लेट ट्रेनों की वजह से भारतीय रेलवे अक्सर सवालों के घेरे में भी आता रहता है. पर पहली बार 1 जुलाई, 2020 में भारतीय रेलवे के 100 फीसदी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चली और तय समय पर रेल अपने गंतव्य तक पहुंची. और इसके साथ ही यह इतिहास में पहली बार हुआ है जब 100 फीसदी ट्रेनें समय पर चली और पहुंची.



इससे पहले 23 जून के नाम रिकॉर्ड 99.54 प्रतिशत दर्ज था क्योंकि उस दिन महज एक ट्रेन अपने निर्धारित समय पर गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाई थी. बता दें कि 1 जुलाई को करीब 201 ट्रेनें चलाई गई थी. जो सभी तय समय से स्टेशनों पर पहुंची.


अब चीन से आयात भी रोकेगी मोदी सरकार.


वहीं इस उपलब्धि के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बात की और कहा है कि भारतीय रेलवे भविष्य में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाएगी. जिसके तहत सभी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. रेलवे ट्रैक, सिग्नल, कोच सभी चीजों को अपग्रेड किया जा रहा है. भारतीय रेलवे लगातार खुद में सुधार कर रही है.


IRCTC के तहत प्राइवेट ट्रेनें भी चलाई जा रही है. इसी के तहत तेजस ट्रेन चलाई जा रही है और ट्रेन के विलंब होने पर ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को मुआवजा भी दिया जा रहा है.