नई दिल्ली.    व्हाट्सऐप ने समझदारी की है. अब ये जो नई तैयारी की है उससे व्हाट्सऐप को तो फायदा होगा ही, उसके यूज़र्स को ज्यादा फायदा होगा. शरीफों को न तब डरने की जरूरत थी न अब है, लेकिन व्हाट्सऐप पर गुल खिलाने वालों  का हो सकता है फायदा (और कभी कभी नुकसान भी) क्योंकि अब उनको याद नहीं रखना पड़ेगा कि चैटिंग के बाद उसको उड़ाना है, क्योंकि अब तो वो अपनेआप ही उड़ जायेगी.


 कम्पनी ने दी जानकारी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपकी पसंदीदा ऑनलाइन मैसेजिंग WhatsApp चैटिंग किस तरह अब अपने-आप होने वाली है गायब, इसकी कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी. अपनेआप गायब होने का यह नया गुण वॉट्सऐप का एक दिलचस्प फीचर बन कर जुड़ने जा रहा है. अब इस फीचर की सहायलता ले कर यूज़र्स अपनी चैटिंग को गायब कर सकेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये नया फीचर फिलहाल चल रहे फीचर 'डिलीट फॉर एवरी वन' वाले फीचर से भिन्न होगा.  


नाम है- डिसएपीयरिंग मैसेज 


कंपनी से मिली जानकारी बताती है कि गायब होने वाला वॉट्सऐप का ये नया फीचर बहुत शीघ्र आपके मोबाइल पर उपलब्ध होने वाला है. इस नए फीचर को डिसअपीरिंग मैसेज के नाम से जाना जाएगा जिसकी विशेषता ये होगी कि ये काम भी कर देगा औऱ सबूत भी नहीं छोड़ेगा. कहने का मतलब है कि गायब होने वाली चैटिंग के पीछे कोई निशान नहीं छूटेगा जो आजकल मैसेज डिलीट करने पर दिखाई देता है -  "This message has been deleted”


ये भी पढ़ें. बिन पैसे के कैसे करें पत्नी को खुश करें करवा चौथ पर


गायब मैसेज को भी भेज पाएंगे 


आपके द्वारा गायब किये जा चुके चैटिंग्स को आप यूजर्स डिसअपीरिंग मैसेज फीचर एनेबल करके दूसरों को फॉवर्ड कर सकेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि अपनी चैटिंग को लापता करने के लिए आप कभी भी Disappearing Message फीचर को ऑन कर सकते हैं. बस एक छोटी सी कमी ज़रूर है इस फीचर के साथ कि इसमें टाइम सेट करने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा.


ये भी पढ़ें. मिल गई जेठा लाल के लिये नई दया बेनसुंदर और प्रतिभाशाली दोनों हैं


सात दिन बाद अपनेआप डिलीट 


Disappearing Message फीचर ऑन करने से होगा ये कि सात दिन बाद आपकी चैट अपनेआप डिलीट हो जायेगी.  मान लो आपने अपनी चैट को सात दिनों तक नहीं खोला तो वो हमेशा के लिए उड़ जायेगी. यदि आपने अपना नोटिफिकेशन पैनल डिलीट न किया तभी आप अपनी डिलीट चैट को पढ़ सकेंगे.


ये भी पढ़ें. ‘’14 साल की थी मैं जब हुआ था मेरा शारीरिक शोषण’’ - बताया आमिर खान की बेटी ने


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234