Japan में शादी करने वालों को दहेज सरकार देगी
शादी करो और नकदी पाओ ! ये नकदी सरकारी है और इसे आप सरकारी दहेज़ भी कह सकते हैं जो शादी करने वाले जोड़े को मिलेगा जापान में..
नई दिल्ली. पहले लीजिये सात फेरे फिर लीजिये चार लाख. लेकिन इसके लिए करनी पड़ेगी शादी जापान में. ये घोषणा जापान की सरकार ने की है और यह किसी तरह का कोई परिहास नहीं है, एक गंभीर सरकारी घोषणा है..
युवा बच रहे हैं शादी करने से
जापान में शादी नामक संस्था खतरे में पड़ गई है. इस स्थिति को जापान की सरकार ने गंभीरता से लिया है. स्थिति गंभीर है भी क्योकि आज जापान के युवा शादी से कतरा रहे हैं और यदि स्थिति यही रही तो जापान में घर और परिवार नामक इकाइयों का अस्तित्व भी संकट में पड़ जाएगा और भविष्य में जापान की जनसंख्या कम होती चली जायेगी. इस विषय पर दूरदर्शिता दिखाते हुए जापान की सरकार शादी करने वाले नए जोड़ों को सवा चार लाख रुपए देगी जिससे देश की गिरती जन्म दर को काबू किया जा सके.
जापान हो गया है बुजुर्गों का देश
जापान में युवाओं की शादी से अरुचि का प्रभाव ये पड़ा है कि जापान बुजुर्गों का देश हो गया है. यहां के युवा देश में आर्थिक संकट के कारण बड़ी संख्या में शादी करने से बच रहे हैं. साढ़े बारह करोड़ की आबादी वाले जापान में सरकार ने घर बसाने के इच्छुक जोड़ों को छह लाख येन देने की घोषणा की है भारतीय मुद्रा में देखें तो यह राशि सवा चार लाख रुपये होती है.
जन्म दर पर काबू पाना है
जापानी सरकार अब शादी करने वाले जोड़ों को लगभग 4.25 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दे रही है और इसका कारण स्पष्ट है कि सरकार चाहती है कि लोग शादी करके जल्द बच्चे पैदा करें. ऐसे करके जापान देश में तेजी से गिरती जा रही जन्म दर पर काबू पाने चाहता है. अब इस घोषणा पर बड़े पैमाने पर इनाम देने का कार्यक्रम शुरू किया जाने वाला है.
ये भी पढ़ें. America को चीन की पहली सीधी धमकी, वीडियो जारी करके कहा - उड़ा देंगे
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234