सब्जियों की खेती करेंगे हरभजन कोरोना के बाद
दूसरा के उस्ताद अपनाने वाले हैं अब दूसरा करियर. जमीन से जुड़े भारत के इस कमाल गेंदबाज हरभजन सिंह के इस इरादे ने दो बातें जाहिर कर दी हैं - एक तो ये कि हरभजन को देश की मिट्टी से कितना प्यार है और दूसरी बात ये कि उन्होंने बता दिया है कि खेती भी एक शानदार प्रोफेशन से कम नहीं अगर शिद्दत से अपनाया जाये..
नई दिल्ली. भारत के पूर्व फिरकी उस्ताद हरभजन सिंह इ्न्तजार कर रहे हैं कोरोना के जाने का. उसके बाद वे जायेेंगे अपने घर वापस और शुरू करेंगे अपनी पसन्द का एक नया करियर - सब्जियों की खेती का. ये खुलासा किया हरभजन सिंह ने अपने एक लाइव इन्स्टाग्राम सेशन में.
पंजाब वापसी का है इन्तजार
उनतालिस वर्षीय हरभजन सिंह को अपने प्रदेश लौटने का इन्तजार बेकरारी से है. वापस घर जाकर फिर जिन्दगी में एक नई शुरुआत करने वाले हैं. विन्डमिल के बाद स्प्लैश और स्प्लैश के बाद दूसरा फेंकने वाले फिरकी गेंदबाजी के विशेषज्ञ हरभजन ने अब अपनी अगली इनिंग की शुरुआत एक नई गेंद से करने की सोची है और वही है हरभजन का अगला प्यार.
खेती का अलग ही मजा है
हरभजन सिंह ने कहा कि खेती करने का अलग ही मजा है. जमीन से जुड़ी जिन्दगी की सारी खुशियां असली होती हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक हम सब पैसों के पीछे भाग रहे थे. लेकिन भगवान ने अब हम सभी को अपने जीवन के बारे में नये सिरे से सोचने का अवसर दिया है. मुझे तो बस अब उस दिन का इन्तजार है जब मैं खेती करना शुरू करूंगा.
लाइव सेशन में बताया हरभजन ने
हाल ही में भारत के कमाल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया दूसरे सितारा ऑफ स्पिनर आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन शेयर किया. इस सेशन में ही हरभजन ने अपनी इस हसरत का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वे सब्जी की खेती करेंगे और जरूरतमंद लोगों को खाना बांटेंगे.
ये भी पढ़ें. भारत देगा चीन छोड़ने वाली कंपनियों को 5000km से ज्यादा जमीन