नई दिल्ली.  देसी कोरोना वैक्‍सीन Covaxin पर काम पूरी रफ़्तार से चल रहा है. अंतिम दौर है भारत की इस कोरोना दवा का. इसके मानवीय-परीक्षण का फर्स्ट फेज़  चल रहा है. और फर्स्ट फेज़ के इस प्रथम दौर के उपरान्त अब शुभ समाचार ये है कि आज शुक्रवार सत्रह जुलाई को हरियाणा में रोहतक के पीजीआई में वॉलंटियर्स के पहले ग्रुप को Covaxin की पहली डोज देने के बाद कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


तीन वालंटियर्स पर हुआ परीक्षण 


इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीनों वालंटियर्स के शरीर में वैक्‍सीन की स्वीकार्यता देखी गई है. इन तीनों के शरीर पर किसी तरह का साइड इफेक्‍ट सामने नहीं आया है. अभी फेज़ वन ट्रायल चल रहा है जिसमें 18 से 55 वर्ष की आयु वाले स्‍वस्‍थ वालंटियर्स को वैक्सीन की दो दो डोज़ दी जायेंगी.


चौदहवें दिन दी जायेगी दूसरी डोज़


फर्स्ट फेज़ की पहली डोज़ दी जा चुकी है अब दूसरी डोज 14वें दिन दी जानी है. कुल एक हजार एक सौ पच्चीस वॉलंटिअर्स पर यह अध्ययन किया जाना है. इन में से तीन सौ पिचहत्तर वालंटियर्स फर्स्ट फेज़ में सम्मिलित हैं और सात सौ पचास दूसरे फेज में सम्मिलित होंगे. इस टेस्ट के बीच में 4:1 का अनुपात रहेगा. इसको ऐसे समझ लें कि यदि  4 मरीजों को वैक्‍सीन दी जाएगी तो एक को सिर्फ देने का नाटक किया जाएगा - जिसे मनोविज्ञान की भाषा में प्लेसबो कहा जाता है. 


14 रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में हो रहा है ट्रायल


भारत की इस देसी कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल देश के अलग-अलग शहरों में स्थित 14 रिसर्च इंस्‍टीट्यूट्स में चल रहा है जिनमें दिल्ली, रोहतक, हैदराबाद, विशाखापट्नम, पटना, कानपुर, गोरखपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई और गोवा सम्मिलित हैं. चार दिन पहले पटना एम्स से ट्रायल शुरू हो चुका है. ट्रायल का फर्स्ट फेज  'सेफ्टी एंड स्‍क्रीनिंग' का फेज़ है.  


ये भी पढ़ें. दलित होने का अर्थ अपराध-मुक्ति नहीं !!