Team India के लिए क्या पृथ्वी शॉ बोझ बनते जा रहे हैं ?
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो रही है. जिसमें टीम इंडिया फिलहाल तो फायदे में तो दिख रही है. लेकिन भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच में दो-दो हाथ कर रही है और भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 9 रन बना लिये हैं और अब भारत के पास पहली पारी के आधार पर 62 रनों की बढ़त है. पहली पारी में 244 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 200 रन भी नहीं बनाने दिया और वो भी तब जब टीम इंडिया के फील्डर्स ने पहले 23 ओवर में ही चार-चार कैच टपका दिये थे.
आप सोच रहे होंगे कि भारतीय टीम का प्रदर्शन तो वाकई में बेहतरीन रहा लेकिन जरा रुकिये जनाब. ये तो सिक्के का एक पहलू भर है सिक्के का दूसरा पहलू भारत को और भी डराने वाला है और वो है भारतीय ओपनर्स का भारत को ठोस शुरूआत ना दे पाना और पिछले कुछ समय से फील्डिंग का गिरता स्तर.
भारत के पास ओपनर की कमी
भारत के पास टेस्ट मैचेज़ में चेतन चौहान और गावस्कर की जोड़ी से लेकर गंभीर-सहवाग की जोड़ी से होते हुए धवन और विजय तक की शानदार जोड़ी रही है लेकिन इनके बाद भारत को स्थायी ओपनिंग जोड़ी मिलती नज़र नहीं आई है. एक खिलाड़ी ठीक प्रदर्शन करता है तो दूसरा जोड़ीदार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो जाता है और भारत ने पिछले तीन सालों में लगभग आधे दर्जन ओपनर्स को मौका देकर देख लिया लेकिन अभी तक नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है.
अब उन्हीं ओपनर्स में एक और नाम शामिल होते आपको बहुत जल्दी दिख सकता है और वो नाम पृथ्वी शॉ का हो सकता है क्योंकि शॉ के आंकड़े तो टेस्ट मैचेज़ में यही गवाही दे रहे हैं और उन पर तलवार इसलिए भी लटक रही है क्योंकि लाईन में कई और ओपनर्स अपना दावा ठोंक रहे हैं.
पृथ्वी पर चढ़ी कामयाबी की खुमारी
2018 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद अपनी पहली तीन पारियों में 237 रन जोड़ने वाले पृथ्वी ने अपने टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरूआत की जिनमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्द्धशतक जड़ने में कामयाबी हसिल की लेकिन पिछली पांच पारियों में शॉ ने अपनी प्रतिभा से बिल्कुल भी न्याय नहीं किया है और ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस प्रतिभावान खिलाड़ी के सर पर दौलत और शोहरत की खुमारी चढ़ चुकी है क्योंकि हाल के दिनों में पृथ्वी शॉ के फिटनेस से लेकर फॉर्म तक का सफर बेहद ही खराब रहा है.
टेस्ट मैच की पिछली पांच पारियों में शॉ 100 रन भी पूरे नहीं कर पाये हैं और इस दरम्यान उनका औसत बेहद ही खराब महज़ 19.6 रहा है और इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ 1 ही अर्द्धशतक निकल पाया है.
वन डे में भी पृथ्वी का बल्ला खामोश
ऐसा नहीं है कि पृथ्वी का ये खराब प्रदर्शन सिर्फ टेस्ट मैच में ही रहा है. पिछले दो सालों से उनका बल्ला लिमिटेड ओवर्स में भी खामोश ही रहा है भारत के लिए वनडे क्रिकेट में इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने का अवसर मिला लेकिन उसको वो भुना नहीं पाये और तीन पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 84 रन ही निकल सका और एक भी अर्द्धशतक लगाने में वो कामयाब नहीं हो पाए और इसके बाद पृथ्वी को वन डे टीम से ड्रॉप कर दिया गया.
वहीं IPL में भी इस साल शॉ का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा जहां उनका बल्ला गेंदबाजों के सामने पानी मांगता नज़र आया. 13 पारियों में शॉ ने सिर्फ 228 रन ही बनाए और अब एक बार फिर के एल राहुल और शुभमन गिल के ऊपर वरियता दिये जाने के बावजूद एडिलेड टेस्ट की पहली दोनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं इसके साथ ही यो-यो टेस्ट के ज़माने में उनकी खराब फिटनेस का असर मैदान पर भी साफ दिख रहा है जहां वो एक तरफ स्मिथ सरीखे नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज़ का आसान कैच छोड़ते हैं तो वहीं सीमा रेखा के पास उनकी सुस्ती भी उनके फिटनेस पर कई सारे सवाल खड़े कर रही है.
कब तक दिया जाएगा पृथ्वी को मौका?
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या पृथ्वी शॉ अपने टेस्ट करियर को तिलांजलि दे चुके हैं और क्या उसके पीछे कम्र उम्र में ही सब कुछ मिल जाना और उसकी खुमारी सिर पर चढ़ जाना तो ज़िम्मेदार नहीं है. जिसके लिए बड़े-बडे खिलाड़ी ता उम्र घरेलू क्रिकेट में पसीना बहाते-बहाते रिटायरमेंट के कगार पर पहु्ंच जाते हैं फिर भी भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल पाता.
ज़रा सोचिए कि जिस टीम में इन फॉर्म के एल राहुल और प्रैक्टिस मैच में शानदार पारियां खेलने वाले शुभमन गिल बेंच पर बैठे हों वहां अंडर परफॉर्म करने वाले पृथ्वी शॉ को और कितनी पारियां दी जाएंगी?
ये भी पढ़ें--विराट कोहली के बिना टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर परेशान
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234