नई दिल्ली. आज शनिवार चार जुलाई को भारत के जंगी विमानों ने इन्डो-चीन सीमा पर स्काई डान्स करके चीन के दिल में खौफ पैदा किया. भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों ने सीमा पर हवाई प्रदर्शन करके चीन को जता दिया कि तुम्हें नेस्तोनाबूद करने के लिये हैं तैयार हम !!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


भारतीय युद्धक विमानों का ऑपरेशन


गलवान घाटी में चीन ने जो धोखा भारत के साथ किया है उसने न केवल भारत को सावधान कर दिया है बल्कि भारत को अब चीन के विरुद्ध आक्रामक भी कर दिया है. भारत की तीनों सेनाओं को युद्ध के लिये तैयार रहने को कह दिया गया है. इसके साथ ही सीमा के पास भारत के  युद्धक विमानों और हेलिकॉप्टरों के ऑपरेशन भी तेज कर दिए गये हैं.


गंभीर संदेश है ये चीन के लिये


भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना का शांत किन्तु आक्रामक रुख चीन के लिय कड़ा संदेश है. ऊपर से सीमा पर भारतीय वायुसेना के युद्धक विमान लगातार अपनी गड़गड़ाहट वाली गगनभेदी आवाजों के साथ हवा का सीना चीर कर आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. चीन की सेना की निगाहों के सामने भारत के सुखोई और अपाचे विमानों के एयर ऑपरेशन एक गहरा संदेश हैं भारत की ओर से.



 


थोड़ा भी समझौता मन्जूर नहीं


वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत किसी तरह के धोखे के लिये अब तैयार नहीं है. भारतीय थल सेना के साथ ही भारतीय वायुसेना के जंगी जहाज सीमा के पास एयरबेस पर तैनात हैं जो अपनी परवाज के साथ चीन को उसकी किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का पूर्व-संदेश दे रहे हैं. भारतीय वायुसेना के सुखोई Su-30MKI और मिग 29 विमानों के साथ अपाचे हेलिकॉप्टर भी सीमा पर जिस अंदाज में उड़ान भर रहे हैं, लगता है युद्ध के पहले की भूमिका वाला स्काई डान्स कर रहे हों.


ये भी पढ़ें.  हीरो ने तोड़ दी 900 करोड़ की चीनी कमर