नई दिल्ली. हीर खान को आज देश भर में लोग जानने लगे हैं और इसकी वजह वो हरकत है जो उसने की है. हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर आघात करने का कृत्य करने वाली इस महिला का पाकिस्तानी कनेक्शन पकड़ में आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


चौंकाने वाला खुलासा है ये


हिन्दू देवीदेवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली हीर खान को प्रयागराज के खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया था.  हीर खान मूल रूप से एक यूट्यूबर है और उसकी इस हरकत को उसकी अपने फॉलोवर्स की संख्या को बढ़ाने की तरकीब भी बताया जा रहा है. हीर खान को लेकर हुए नए चौंकाने वाले खुलासे से पता चला है कि एक बहुत बड़ा पाकिस्तानी क्रिकेटर हीर का रिश्तेदार है.


हिना के तार कराची तक 


इस खुलासे के बाद प्रयागराज की रहने वाली हिना के तार कराची लाहौर से जुड़े हुए समझे जा रहे हैं. प्रयागराज पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और इसी दौरान हीर खान के पाकिस्तानी क्रिकेटर से कनेक्शन की बात पर तरह तरह की अटकलें लगाईं जाने लगी हैं. पुलिस इस ख़ास जानकारी को ध्यान में रख कर इस दिशा में भी पड़ताल कर रही है. 



 


हीर की मां ने कहा -सच है ये 


हीर खान पर हिन्दुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है और इसी आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने उसकी मां से हीर के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में सवाल जवाब किये तो उसने कबूल किया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर उसे फोन करके परिवार का हाल जानने को लेकर बातचीत करते हैं.


इंजमाम कनेक्शन है हीर का


बताया जा रहा है कि वो पाकिस्तानी खिलाड़ी जो हीर से फ़ोन पर जुड़ा हुआ है, इंजमाम उल हक है. हीर इंजमाम का नाम नहीं ले पा रही है. लेकिन उसकी मां ने कहा है कि इंजमाम का टिप्पणी वाली घटना से कोई लेनादेना नहीं है.


प्रयागराज एसएसपी का बयान  


प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने अपने वक्तव्य में कि हीर के इस पाकिस्तानी क्रिकेटर कनेक्शन की पड़ताल की जाएगी. उन्होंने कहा कि हीर ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं बताया था. हीर की मां का बयान भी अब बारकायदा दर्ज किया जाएगा.  


 


ये भी पढ़ें. भारत को अपनी बेटियों पर गर्व है !