कहीं Used तो नहीं है आपका Condom, वियतनाम में इन्हें बनाने की फैक्ट्री मिली है
वियतनाम के बिन डॉन्ग प्रांत के एक वेयरहाउस में हो चि मिन्ह सिटी के पास Used Condom मिले हैं. इससे कंडोम के सुरक्षित होने के दावों को आशंकित स्थिति में ला दिया है.
नई दिल्लीः एक बाद एक जब दुनिया बीमारियों और महामारियों से जूझ रही हो, इस दौरान भी जब ऐेसी कोई खबर आया जो आपकी सेहत से सीधी जुड़ी हो तो खौफ होना लाजिमी है. सुरक्षित शारीरिक संबंधों के लिए कंडोम का इस्तेमाल जरूर है, लेकिन वही कंडोम आपकी असुरक्षा बन जाए तो खतरा बढ़ जाता है.
दरअसल वियतनाम से ऐसा ही वीभत्स और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रयोग किए गए कंडोम को दोबारा पैक करने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है.
वियतनाम की फैक्ट्री से बोरा भरके Used Condom बरामद
जानकारी के मुताबिक, वियतनाम में पुलिस ने एक फैक्ट्री से बोरे में भरे बड़ी मात्रा में यूज किए हुए कंडोम (Used Condom) बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी कंडोम (Used Condom) धोकर रखे हुए थे. इन्हें दोबारा पैक किए जाने की तैयारी थी.
कंडोम (Condom) वियतनाम के बिन डॉन्ग प्रांत के एक वेयरहाउस में हो चि मिन्ह सिटी के पास मिले हैं. पुलिस ने बताया है कि उन्होंने करीब साढ़े तीन लाख इस्तेमाल किए हुए कंडोम (Condom) पकड़े हैं.
हिरासत में ली गई महिला ने बताया सच
इस मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो एक महिला को हिरासत में लिया गया. उसके बयानों के आधार पर सामने आया है कि इन इस्तेमाल किए हुए कंडोम (Condom) को पहले उबलते हुए पानी में डाला जाता था. इसके बाद उसे सुखाया जाता था.
पुलिस ने जो कंडोम पकड़े इनको पानी में धोकर नए कंडोम (Condom) के रूप में बेचा जाना था. ये सभी एक गोदाम में करीब एक दर्जन बोरे की तरह बने बैग में भरकर रखे गए थे. वियतनाम की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंडोम (Condom) से भरे इन बैग का वजन ही करीब 360 किलोग्राम है.
हजारों Condom बेच भी दिए
गोदाम के मालिक ने बताया कि उन्हें अज्ञात व्यक्ति से हर महीने इस्तेमाल किए हुए कंडोम (Condom)का बैग मिलता था. कंडोम (Condom) को धोकर सुखाने के बाद मजदूरों को इन्हें दोबारा पैक करने से पहले उसकी सफाई का काम दिया जाता था. ॉ
जब ये फिर से तैयार हो जाते थे तो उन्हें दोबारा बेचने के लिए पैक कर दिया जाता था. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वह यह थी कि हजारों कंडोम (Condom) पहले ही बेचने के लिए भेजे जा चुके हैं. महिला बताया कि उसे वजन के हिसाब से इस्तेमाल किए गए कंडोम (Condom) नया बनाने के पैसे मिलते थे.
पुलिस कर रही है सघन जांच
पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री के मालिक ने कई नियमों और कानूनों को तोड़ा है. उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी पता लगाएगी कि इस धंधे से जुड़े लिंक कहीं और से भी तो नहीं मिले हैं, क्या ऐसी ही कोई फैक्ट्री और भी चल रही है, इसकी भी जांच की जाएगी.
कंडोम (Condom) सिर्फ एक बार ही प्रयोग के लिए बनाए जाते हैं. इनका किसी भी तरह से दोबारा प्रयोग कई तरह के संक्रमणों का कारण बन सकता है. HIV से बचने, असुरक्षित यौन संबंध से बचाव, अनचाहे गर्भ को रोकने और यौन संक्रमण की रोकथाम के लिए शारीरिक संबंधो के दौरान कंडोम (Condom) अनिवार्य है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...