नई दिल्ली: दशकों से वैज्ञानिक इस तलाश में काम कर रहे हैं कि पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड में कोई ऐसे ग्रह को खोज की जा सके जहां भी धरती की तरह जीवन संभव हो. हालांकि हाल के कुछ शोध और नई खोजों से वैज्ञानिकों की इन उम्मीदों को कुछ झटका अवश्य लगा है. दशकों से अमेरिका और रूस जैसे तमाम देश ब्रह्मांड के उन ग्रहों और उपग्रहों का सघन अध्ययन कर रहे हैं जहां जल और ऑक्सीजन होने की आशा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरती के सबसे करीबी ग्रह पर प्रतिकूल परिस्थितियां


आपको बता दें कि ब्रह्मांड के दूसरे ग्रहों में जीवन तलाश रहे वैज्ञानिकों की उम्मीदों को झटका लग सकता है क्योंकि करीबी ग्रह पर कई ऐसे तत्व मिले हैं जो मानव जीवन के लिए प्रतिकूल हैं. गौरतलब है कि धरती जैसे सबसे करीबी ग्रह Proxima b पर जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं लेकिन एक नई रिपोर्ट में इसके आसार कम बताए गए हैं. यह ग्रह Red Dwarf सितारे Proxima Centauri का चक्कर काटता है.


क्लिक करें-  हर लड़की को शादी में सरकार देगी 10 ग्राम सोना, जानिये कैसे उठा सकते हैं इस योजना लाभ


NASA ने कई वर्ष पहले एक रिसर्च में पाया था कि यहां पानी तरल अवस्था में हो सकता है जिससे जीवन के आसार भी हो सकते हैं. साथ ही शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलने की संभावना थी.


इसलिये Proxima B पर सम्भव नहीं है जीवन


आपको बता दें कि Proxima B धरती से सिर्फ 4.2 लाइट इयर दूर स्थित अपने सबसे करीबी सितारे से उचित दूरी पर है लेकिन इस पर लगातार घातक रेडिएशन पहुंच रहा है.  इस कारण इस पर जीवन की संभावना कम है.


University Of Sydney (सिडनी विश्वविद्यालय) के Astronomers की रिसर्च में पता चला है कि Proxima Centauri जैसे Red Dwarf सितारे से लगातार बड़ी मात्रा में सोलर फ्लेयर (Solar flare) और रेडियो बर्स्ट (radio burst) के जरिए आयनाइजिंग रेडिएशन (ionising radiation) निकलता है.


विश्वविद्यालय की ताजा रिसर्च के बाद इस बात पर भी संशय पैदा हो गया है कि क्या वाकई वहां जीवन की मौजूदगी की संभावना हो सकती है. इसके साथ ही यह भी समझा जाना है कि शायद Red Dwarf के आसपास ही जीवन की संभावना न हो.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234