जिस नसीरुद्दीन शाह को भारत में डर लगता है, उन्हीं की बेटी महिलाओं की पिटाई करती है
नसीरुद्दीन शाह को भारत में रहने में डर लगता है. वह सरकार की खुलकर आलोचना करते हैं और भारत को तोड़ने वाले लोगों से सहानुभूति जताते हैं. लेकिन नसीर की बेटी हीबा शाह बड़ी साहसी हैं. उन्हें दूसरों को पीटने में भी डर नहीं लगता है. नसीरुद्दीन शाह की इस बेटी की करतूत का वीडियो सामने आया है.
मुंबई: वयोवृद्ध बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के पास फिल्में चाहे ना हों. लेकिन चर्चा में बने रहने के लिए वह अक्सर विवादास्पद बयान देने का तरीका आजमाते हैं. लेकिन इस बार उन्हें (कु)प्रसिद्धि मिल रही है अपनी बेटी की करतूतों की वजह से.
नसीर की बेटी ने दिखाई गुंडागर्दी
नसीरुद्दीन शाह खुद को मजलूम बताते हैं और कहते हैं कि मोदी सरकार आने के बाद उन्हें भारत में रहने में डर लगता है. लेकिन उनकी बेटी ने उन्हें गलत साबित किया है. उन्हें गलत काम करने में भी डर नहीं लगता.
नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह ने एक वेटनरी क्लिनिक में काम करने वाली महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने एक साथ तीन लड़कियों को पीटा. ये घटना 16 जनवरी की है. जो कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. जिसमें हीबा शाह क्लिनिक में काम करने वाली महिलाओं के चेहरों पर मुक्के बरसा रही हैं. उन्हें थप्पड़ और लातों से पीटते हुए दिखाई दे रही हैं.
ये पूरा वीडियो आप भी देख सकते हैं.
ये है पूरा मामला
हीबा शाह अपनी बिल्लियों का इलाज कराने के लिए वेटनरी क्लिनिक गई थीं. ये वेटेरिनरी हॉस्पिटल वर्सोवा में फ़िलाइन फाउंडेशन द्वारा चलाया जाता है. फ़िलाइन फाउंडेशन के ट्रस्टी मृदु खोसला के बयान के मुताबिक, ’16 जनवरी को हीबा जब अपनी बिल्ल्यों को स्टेरीलाइज करवाने लाईं तो उन्होंने 2 फीमेल वर्कर्स को थप्पड़ मारा, पंच किया और धक्का दिया।’
हीबा शाह इस दौरान लगातार बोल रही थीं कि तुम लोग मुझे नहीं जानते. वह इस बात से नाराज थीं कि उन्हें इंतजार करने के लिए कहा गया. क्योंकि वहां पहले से ही कुछ जानवरों का इलाज चल रहा था.
लेकिन डरे हुए नसीरुद्दीन शाह की बेटी ने तेवर दिखाते हुए अस्पताल में काम करने वाली महिलाओं पर थप्पड़, लात और घूंसों की बरसात शुरु कर दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हीबा शाह की बदसलूकी का मामला वायरल होते ही मुंबई पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा. नसीर की बेटी के खिलाफ वर्सोवा थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हीबा के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
उधर हीबा को अपने किए पर कोई शर्मिंदगी नहीं है. वह वीडियो में साफ तौर पर क्लिनिक में काम करने वाली महिलाओं को पीटते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन पूछे जाने पर वह उल्टा उन पर ही बदसलूकी का इल्जाम लगा रही हैं.
ये तो है नसीरुद्दीन शाह के परिजनों का रवैया. जिसके परिवार के लोग इतने दबंग हों, वह दुहाई देता है कि उन्हें भारत में रहने में डर लगता है.