Pakistan का ड्रोन दिखाई दिया चकरी बॉर्डर पर
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत के खिलाफ किसी न किसी साजिश में लगा रहता है, अब पंजाब बॉर्डर पर रात को नज़र आया है पाकिस्तानी ड्रोन, साथ ही बरामद हुए पाकिस्तानी ग्रैनेड्स भी..
नई दिल्ली. ये घटना रात की है जब पंजाब के चकरी बॉर्डर पर रात को नज़र आया है पाकिस्तानी ड्रोन. सीमा सुरक्षा बलों की निगरानी के कारण किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है किन्तु ये पाकिस्तान की नापाक कोशिशों की भारत की सीमा पर एक और मिसाल दिखाई दी है. .
घटना है रात ग्यारह बजे की
दिसंबर की सर्दियों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर रात ग्यारह बजे ड्रोन का दिखाई देना किसी न किसी पाकिस्तानी साजिश को अंजाम देने की कोशिश नज़र आती है. ये घटना दो दिन पहले की है जब 19 दिसंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे चकरी पोस्ट के पास पाकिस्तानी ड्रोन नज़र आया और उसके तुरंत बाद पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया.
बरामद हुए ग्रेनेड्स
पंजाब पुलिस का शक सही निकला और उनकी सर्च नाकाम नहीं रही. पुलिस सर्च के दौरान ही भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग एक किलोमीटर भीतर भारत की ज़मीन पर पुलिस को 11 ग्रनेड पड़े मिले. आशंका यही जताई जा रही है कि पाकिस्तानी ड्रोन का इन ग्रेनेड्स से कोई न कोई तार जुड़ा हो सकता है.
पाकिस्तानी हैं ग्रेनेड्स
पंजाब पुलिस ने बरामद ग्रेनेड्स की गहरी जांच-पड़ताल की और पाया कि ये पाकिस्तानी ग्रेनेड्स हैं. इन बरामद हुए सभी ग्यारह ग्रेनेड्स पर गर्नेड्स पर RGS मार्क नज़र आया है. पता चला है कि इस तरह का मार्क पाकिस्तान में बनाए जाने वाले ग्रेनेड्स पर पर लगा होता है.
ये भी पढ़ें. चांद पर हुआ अमेरिका का कब्जा ! ट्रंप ने दी चांद पर न्यूक्लियर रिएक्टर लगाने को मंजूरी !
थाना दोरांगला की है घटना
यह घटना गुरदासपुर के थाना दोरांगला की है जहां के स्लाच नामक एक गांव के खेत में से ये ग्रेनेड्स बरामद हुए हैं. इस खेत में एक पैकेट पड़ा हुआ पाया गया जिसमें ये ग्यारह ग्रेनेड्स रखे हुए थे. पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए थाना दोरांगला में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें. Pakistan: Imran Khan को भी सर्जिकल स्ट्राइक का डर, PM Modi के खौफ में आतंकी मुल्क
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो
आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234