सबसे हॉट डॉक्टर से इलाज कराने के लिए बीमार पड़ते हैं दुनिया के लोग
ये कमाल है उस ऊपरवाले का जिसने इसे बनाया है, इस हसीन डॉक्टर का आकर्षण ही कुछ ऐसा है कि उसमें बंधे दुनिया भर के लोग उसकी एक झलक पाने के लिए बीमार हो जाया करते हैं..
नई दिल्ली. जिस डॉक्टर को देख कर ही जो लोग दिल के मरीज हो जाते हैं उसी डॉक्टर को दिखाने के लिए वे असल में बीमार हो जाना चाहते हैं ताकि उनको एक झलक मिल सके अपनी इस डॉक्टर की. और ये है एक सच्ची कहानी जिसकी नायिका है अमेरिका की एक खूबसूरत डॉक्टर जिसके दीवाने दुनिया भर में हैं. इस डॉक्टर को चाहने वाले भले ही उससे लाखों मील दूर हों पर उनका दिल अपनी डॉक्टरनी के बहुत करीब है.
नाम है डॉक्टर जसेनिया
अमेरिका में फ्लोरिडा की रहने वाली इस खूबसूरत डॉक्टरनी का नाम है जसेनिया जो अपनी डॉक्टरी योग्यता से ज्यादा अपनी सेक्सी बॉडी के लिए जानी जाती है. जसेनिया से इलाज करवाने के लिए लाखों लोग हर वक्त तैयार रहते हैं क्योंकि जसेनिया डॉक्टर तो है लेकिन वो दुनिया की सबसे हसीन और सेक्सी डॉक्टर भी है. और यही उसकी पहचान है, यही उसका आकर्षण भी है.
पहले थी साइकियाट्रिक कंसलटेन्ट
अंग्रेजी में कहते हैं कि इफ दी डॉक्टर इज़ ब्यूटीफुल कीप दी एप्पिल अवे. 32 वर्षीय डॉक्टर जसेनिया को दुनिया की सबसे खूबसूरत और हॉट डॉक्टर होने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. आज से कुछ साल पहले तक वह एक साइकियाट्रिक क्लीनिक में कंसलटेन्ट के तौर पर अपनी सेवायें देती थी. वहां वो आत्महत्या की चाहत वाले मरीजों की देखभाल और उनका उपचार किया करती थी. अचानक उसका मन किया और उसने उबाऊ जिन्दगी में उत्तेजना का इन्जेक्शन लगा लिया. डॉक्टरी के साथ ही जसेनिया ने मॉडलिंग में भी अपना करियर शुरू कर दिया जहां वो ज्यादा कामयाब रही और उससे भी ज्यादा मशहूर होती चली गई.
पार्ट टाइम डॉक्टर है जसेनिया
जसेनिया पार्ट टाइम डॉक्टर है क्योंकि उसके पास वक्त कम होता है अपनी डॉक्टरी के लिए. अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन्स के कवरपेज की शोभा बनने के बाद जसेनिया वाइस अब अनेक नामी ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रही है. सोशल मीडिया पर उसके द्वारा डाली गई उसकी हर तस्वीर वायरल हो जाती है. दुनिया की सबसे हॉट डॉक्टर जसेनिया के साथ वक्त बिताने के लिए लोग जानबूझ कर बीमार होते हैं और फिर इलाज के लिए उसके पास चले आते हैं.
ये भी पढ़ें: अब डब्ल्यूएचओ बोला -जवानों को दो साल बाद मिलेगी कोरोना वैक्सीन
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234