बनारस: बनारस की शिवांगी सिंह लड़ाकू राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं. सुबह से ही शिवांगी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. इससे पहले भी शिवांगी ने 2017 में इतिहास रचा था जब वह इंडियन एयरफ़ोर्स में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पांच महिला पायलटों में शामिल हुई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शिवांगी सिंह देश के सबसे ताकतवर फाइटर प्लेन राफेल के स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में इकलौती और पहली महिला पायलट के तौर पर शामिल की गई है.


अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से हो सकती थी अंतरिक्ष के मलबे की टक्कर, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.


बीएचयू से एनसीसी करने के बाद शिवांगी ने भारतीय वायु सेना की राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का सौभाग्‍य प्राप्त किया है. शिवांगी की पोस्टिंग इस समय राजस्थान में है. शिवांगी वायु सेना का फाइटर विमान मिग -21 बाइसन उड़ाती हैं और वह पिछले कुछ समय से राफेल के लिए अंबाला में तकनीकी प्रशिक्षण ले रही थीं. शिवांगी में बचपन से ही फाइटर पायलट बनने का जुनून था क्योंकि वह अपने कर्नल रह चुके नाना से काफी प्रभावित थी. 2015 में शिवांगी का चुनाव भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के रूप में हुआ.


इसी साल 10 सितंबर को पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना को सौंपी गई थी. ये विमान वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन, “गोल्डन एरो” का हिस्सा बन चुकी है. अंबाला में ही राफेल फाइटर जेट्स की पहली स्क्वाड्रन तैनात है. इस स्क्वाड्रन में 18 राफेल लड़ाकू विमान, तीन ट्रैनर और बाकी 15 फाइटर जेट्स भी शामिल होंगे.