जिस कार्ड से भिखारियों की चमकी किस्मत, वो भी मिला था भीख में
अल्ला मेहरबान तो गधा पहलवान या कहिये ऊपरवाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के, फिर वो इंसान चाहे कोई भिखारी हो या कोई अनाड़ी..
नई दिल्ली. किस्मत पलटती है तो जिंदगी बदल जाती है. राजा से रंक बन जाते हैं लोग और रंक से राजा भी बन जाते हैं कुछ लोग. इसी तरह का एक कमाल का खुशियों भरा हादसा हुआ है फ़्रांस में जहां चार भिखारी अब भिखारी नहीं रहे. अब वे चारों सम्माननीय हो गए हैं और समाज में उनकी प्रतिष्ठा दूसरों से बेहतर हो गई है.
रातों-रात बन गए लाखों के मालिक
ये सच्ची कहानी फ़्रांस की है जहां एक शहर में चार भिखारियों के साथ किस्मत ने अजब खेल खेल डाला और बदल के रख दी उनकी तकदीर. हुआ ये कि एक अजनबी इन्हें भीख में एक स्क्रैचकार्ड दे गया और जब इन्होंने इस स्क्रैचकार्ड को स्क्रेच कर के देखा तो इनकी आँखें फ़टी की फ़टी रह गईं. इनको मिली थी एक बम्पर इनाम राशि जो इतनी बड़ी थी कि चारों भिखारी रातों-रात लाखों रुपये के मालिक बन गए.
फ्रेंच लाटरी का था स्क्रेचकार्ड
ये स्क्रेचकार्ड फ्रेंच लाटरी से संबंधित था जिसने चमका दी थी इन भखारियों की किस्मत. स्क्रेच कार्ड को स्क्रेच करके जो राशि इन भिखारियों ने वहां लिखी देखी उससे ये तो हैरान हुए ही, बाकी देखने वाले भी हैरान रह गये. फ्रेंच लॉटरी ऑपरेटर एफडीजे के पास जब ये भिखारी टिकट ले कर पहुंचे तो उन्होंने इनको बताया कि आपको उस शख्स ने दान में जो स्क्रेचकार्ड दिया है, वो दरअसल एक इनामी लॉटरी टिकट है. अब इस टिकट के जरिये इन चार बेघर लोगों को 50,000 यूरो यानी 43 लाख से भी ज्यादा की रकम दी गई है.
किस्मत ले गई दुकान की ओर
हुआ दरअसल ये कि फ्रांस के पश्चिमी पोर्ट शहर ब्रेस्ट में रोज़ की तरह बाजार में भीख मांगते समय अचानक ये चारों भिखारी एक लॉटरी शॉप की तरफ चल पड़े. इस लॉटरी शॉप के बाहर जब ये चारों भीख मांग रहे थे, तभी दुकान से बाहर आ रहे एक शख्स ने उनको उपहार के रूप में एक स्क्रैचकार्ड दे दिया. देने वाले को भी पता नहीं था कि उसने कितनी बड़ी रकम इन भिखारियों की झोली में डाल दी है, लेकिन अब इन भिखारियों ने अपनी दुआओं से उस अजनबी की झोली पूरी भर दी है.
ये भी पढ़ें. 'मम्मी' को जगाया तो अब मिलेगा पनिशमेंट?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234