इंदौरः मध्य प्रदेश में आपराधिक घटनाओं बढ़ रही है, हालांकि शिवराज सरकार ने इन पर शिकंजे के लिए पुलिस के पेंच कसे हैं, लेकिन गली-मोहल्ले में चोरी-चकारी की घटनाएं हो रही हैं. अपराधों के लंबी फेहरिस्त के बीच बहादुरी की एक कहानी भी निकलकर सामने आई है. यहां एक 14 साल के बच्चे ने तीन बदमाशों से अपनी साइकिल चोरी होने से बचा ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइकिल चुरा रहे थे चोर
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के समाजवाद नगर का यह वाकया है. यहां ट्रैफिक थाने के पीछे गुरुवार रात डेढ़ बजे बदमाश एक साइकिल चुराने पहुंचे. खटपट की आवाज सुनकर घर का 14 साल का बच्चा बाहर आया तो देखा कि बदमाश साइकिल चुरा रहे थे. साहसी बालक शोर मचा दिया और तीन बदमाशों पर झपट पड़ा. 


रात एक बजे की वारदात
दो बदमाश तो पीछे हट गए, लेकिन तीसरे ने उसके हाथ पर ब्लेड से कई वार कर दिए. बच्चे ने इसके बाद भी साइकिल नहीं छोड़ी. इस बीच शोर सुनकर घरवाले आ गए तो बदमाश मौके से भाग गए. बच्चे का नाम कृतार्थ राठौर है और वह नवीं कक्षा में पढ़ता है.



कृतार्थ ने बताया कि नानी और मामा रात एक बजे सोने चले गए थे. इसी दौरान चोर साइकिल चुराने घुसे थे. 


बच्चे को मारी ब्लेड
देर रात कुछ काटने की आवाज आई. बालक डंडा लेकर बाहर आया तो देखा तीन बदमाश उसकी साइकिल का ताला तोड़कर चेन काट रहे थे. वह उनके पीछे भागा. शोर मचाने पर दो बदमाश भागकर दूर खड़े हो गए, तीसरा धमकी देते हुए साइकिल खींचने लगा. कृतार्थ ने कहा कि मैंने एक हाथ से साइकिल पकड़ी और दूसरे से बदमाश को भगाने लगा. उसने हाथ पर ब्लेड मार दी.  


लोग कर रहे हैं बहादुरी की तारीफ
शोर सुनकर कृतार्थ के मामा भी आ गए. उन्हें देखकर तीनों बदमाश भाग गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर लगातार घर में चोरी के फिराक में हैं. आठ दिन पहले एक चोर घर में घुसकर मोबाइल उठाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कृतार्थ पर उसका पैर पड़ने से शोर सुनकर वह भाग गया.



मुहल्ले में ही एक घर से तीन दिन पहले उन्होंने साइकिल चुराने की कोशिश की थी.


इस घटना के बाद बच्चे के साहस की प्रशंसा हो रही है. 


HCL की बॉस बनी भारत की सबसे धनी महिला रोशनी नाडर


भारत की कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में साइड इफेक्ट नहीं