ये ताबूत मौत के बाद देता है ज़िंदगी
एक डच कंपनी ने बनाया है ये अजीबोगरीब किस्म का ताबूत जिसके बारे में दावा किया गया है कि मौत के बाद जीवन देने वाला है ये ताबूत..
नई दिल्ली. ये कैसे सम्भव है? - ये है वह प्रश्न जो इस ताबूत के बारे में सुन कर सबके मन में आता है. लेकिन ये सच है कि ये दावा किया गया है एक डच कम्पनी के द्वारा. डच लोग अपनी ईमानदारी के लिए दुनिया में जाने जाते हैं ऐसे में इस दावे पर शक तब तक नहीं किया जा सकता जब तक इसकी जांच न कर ली जाए. ऐसा दावा करने वाली एक डच कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह अजीबोगरीब किस्म का ताबूत जो मौत के बाद जीवन प्रदान करने वाला है.
लूप कम्पनी ने बनाया है ताबूत
लकड़ी के सामान के लिए प्रसिद्ध नीदरलैंड की इस कम्पनी का नाम लूप है. इसी लूप कम्पनी ने एक ख़ास किस्म का ताबूत बनाया है जिसमें लकड़ी के बजाये फंगस का इस्तेमाल करके उसे तैयार किया गया है. नए किस्म के इस ताबूत को लेकर इसकी निर्माता कम्पनी का दावा है कि यह एक जीवनदायी ताबूत है.
ताबूत का विघटन नहीं होगा
जैसा कि सभी ताबूतों में होता है, मौत के बाद शरीर अपने आप ही धीरे धीरे विघटित होता रहता है और उसके साथ ही ताबूत भी धीरे धीरे गल जाता है. लेकिन लूप कम्पनी के इस ताबूत के बारे में कहा जा रहा है कि नए तरह के इस ताबूत में रख कर शरीर को दफनाने के बाद यह ताबूत अपनेआप को को पूरी तरह सुरक्षित रखता है लेकिन अपने भीतर रखे शरीर को एक विशेष तरह से विघटित करता है.
ज़िंदा ताबूत दिया है नाम
इस ताबूत के निर्माता बॉब हेंड्रिक्स ने इसको ज़िंदा ताबूत का नाम दिया है. इस विशेष ताबूत की खासियत ये है कि ये दफन होने के बाद मृत शरीर को इस ढंग से विघटित करता है कि वह शरीर पेड़ पौधों के लिए पोषक तत्व के रूप में बदल जाए. इस ज़िंदा ताबूत में दफन होने वाला शरीर खास तरह से गल कर अनगिनत पेड़-पौधों को जीवन दे सकता है.
ये भी पढ़ें: सज्जाद की चुनौती- इमरान सरकार की हिम्मत नहीं कि पाकिस्तानी सेना को छू कर दिखा सकें
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234