नई दिल्ली.    मीडिया को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से प्राप्त एक रिपोर्ट से ये हुआ है ये बड़ा खुलासा. एनआईए के हाथ लगी एक इंट्रोगेशन रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में सादिया शेख और हिना बेग नामक दो महिलायें इस्लामिक स्टेट की प्रतिनिधि बन कर भारत में उसके ओपेरशंस की इंचार्ज थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


एनआईए ने किया बड़ा खुलासा 


एनआईए की एक रिपोर्ट से ये अहम् खबर सामने आई है कि भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट  का जिम्मा दो महिलायें सम्हाल रही थीं जो कि भारत मेट्रो सिटी की रहने वाली हैं. सादिया शेख और हिना खान नाम ये महिलाएं सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को फैला रहीं थीं. 


पूना से किया गिरफ्तार 


सादिया अनवर शेख नामक आईएस की भारतीय प्रतिनिधि को पुलिस ने पूना से गिरफ्तार किया है. पूना जैसे मेट्रोपोलिटन सिटी की रहने वाली सादिया शेख कटटरपंथी विचारधारा की महिला थीं जिसे इस्लामिक स्टेट के भारत में प्रचार और प्रसार की जिम्मेदारी दी गई थी. सादिया शेख इसके अलावा विभिन्न हमलों में आवश्यक विस्फोटक का इंतज़ाम करने का भी काम कर रही थी. शुरूआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि सादिया दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आतंकी अब्दुल्ला बाशित से लगातार सम्पर्क बनाये हुई थी.


हिना बेग पहले हुई गिरफ्तार


इसी साल मई के महीने में दिल्ली के जामिया इलाके से दूसरी आतंकी महिला हिना बेग को पकड़ा गया था. हिना अपने पति जहानजेब के साथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कश्मीर की रहने वाली हिना ने पूना की यूनिवर्सिटी से एमबीए पास किया था और कुछ दिन एक नामी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते-करते आखिरकार जिहादियों में शामिल हो गई.


ये भी पढ़ें. हिन्दू सेना और वीएचपी ने किया केपी ओली की बेवकूफी का विरोध