नई दिल्ली:  ICC ने साल 2020 के क्रिकेट अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और अवॉर्ड दर्ज किया है तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को भी ICC से सम्मानित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनें कोहली


बता दें कि इस साल आईसीसी (ICC Awards 2020) ने अपने अवॉर्ड में कई अन्य पुरस्कारों को भी शामिल किया है. इस अवॉर्ड घोषणा के साथ ही कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम दो अवॉर्ड किया है. कोहली को उनके हर प्रारूप के शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का अवॉर्ड अपने नाम किया. और इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. 



इसके साथ ही विराट को एक दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर भी घोषित किया गया.


ये भी पढ़ें-Ratan Tata के बर्थडे पर जानिए 'टाटा' से जुड़ी 20 बड़ी बातें.


कैप्टन कूल को किया गया सम्मानित
विराट के अलावा कैप्टन कूल के नाम से पॉपुलर और सफल पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) को भी खेल भावना सम्मान से नवाजा गया है.



धोनी को खेल भावना के लिए दशक के ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड से नवाजा गया.


ये भी पढ़ें-Congress Foundation Day: कहीं अतीत ही न बन जाए अतीत का गौरव देखने वाली कांग्रेस.


महिलाओं में एलिसी पेरी को मिला अवॉर्ड
महिला क्रिकेट खिलाड़ी की बात करें तो ऑस्ट्र्लियाई ऑलराउंडर एलिसी पेरी (Ellyse Perry) को दशक की सर्वश्रेष्ठ टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.



इसके अलावा पेरी को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए रशेल हेहो-फ्लिंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234