11 सितंबर शुक्रवार का राशिफल: कैसा रहेगा आज आपका पूरा दिन? जानिए यहां

11 सितंबर, शुक्रवार का दिन किस राशि के लोगों के लिए रहेगा शुभ और किन्हें बरतनी होगी सावधानी, इसके लिए पढ़ें अपना राशिफल.. बिना पढ़ें न करें किसी नए काम की शुरुआत.

1/12

मेष

आज का दिन उठा-पटक भरा रहेंगा. समस्या सुलझाने में मेहनत की आवश्यकता होंगी. अपनों से छोटों से परेशान होने के योग हैं. आज छोटो की बात दिल पर न लगायें.

2/12

वृष

कोई मित्र आपकी मदद कर सकता है. व्यवसाय में नई शुरुआत के संकेत हैं, आज थोड़ा सख्त रवैया आपनये. पैसों से जुड़े मामलों में सावधान की जरुरत है.

3/12

मिथुन

नये लोगों से मिलने के योग है. किसी रिश्तेदार या अभिन्न मित्र से मिलाप होगा. यात्रा द्वारा धन लाभ होने के योग हैं. आज घी वाला हल्वा खाकर घर से निकले लाभ ही लाभ होगा.

4/12

कर्क

आज कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. अचानक कुछ जरुरी काम निपटाने पडेंगे . निजी रिश्तों में कुछ बदलाव आने के योग हैं. सफेद रंग बेहद फायदेमन्द रहेगा.

5/12

सिंह

आज आप कोई तरह के कामों में व्यस्त रहेंगे, जिनके कारण से आप अपने पर ध्यान नहीं दें पाएंगे, परन्तु आपको आपके मित्रों से सर्पोट मिलने के योग हैं. जिनके कारण आप आज आनन्द में रहेंगे.

6/12

कन्या

अकस्मात धन लाभ होने के योग दिखते है. कोई नया कार्यभार मिल सकता है. खान-पान में सात्विकता रखनी जरुरी है. अन्यथा शरीर पर भारी पडेगा.

7/12

तुला

आपके जीवन में साकारात्मक बदलाव आने के योग है. पैसों से जुडी कोई अच्छी खबर मिलेंगी. आपको धैर्य रखने की जरुरत है. थोडा समय घर वालों के साथ बिताना अच्छा रहेंगा.

8/12

वृश्चिक

स्ट्रैस कंट्रोल करें, अन्यथा समस्याएं सिर दर्द बन जाएंगी. प्रभु नाम का सहारा लें .समस्याएं अपने आप कम हो जाएंगी. कुछ समस्याएं हमारे अपने द्वारा नहीं भाग्य से आती है, मान लें.

9/12

धनु

आज हर तरफ से पैसे आएंगे. कार्यों के नये रास्ते खुलेंगे, जीवन साथी के साथ आपसदारी बिगडने के योग है. थोडा उन्हें भी समझने करें.

10/12

मकर

आज असुरक्षा की भावना आपको घेरे रख सकती हैं. मन पर भार बढने के योग है. मेहमनों का आन जाना रहेगा. उनका आदर सत्कार करें.

11/12

कुम्भ

काम में हो रही देरी आज खत्म हो सकती है. किसी के सहयोग से आज समस्याएं ठीक हो सकती हैं . निजी जिन्दगी में तकरार हो सकती है. शान्त रहेंगे तो परेशानी दूर हो सकती हैं.

12/12

मीन

नई जॉइनिंग के लिए दिन अच्छा है. अपनी क्षमता से कार्य करें. आज सम्मान में इजाफा होगा, पर स्वास्थ्य परेशान करेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link