12 सितंबर शनिवार का राशिफल: कैसा रहेगा आज आपका पूरा दिन? जानिए यहां
12 सितंबर, शनिवार का दिन किस राशि के लोगों के लिए रहेगा शुभ और किन्हें बरतनी होगी सावधानी, इसके लिए पढ़ें अपना राशिफल.. बिना पढ़ें न करें किसी नए काम की शुरुआत.
मेष
आज झंझटों में फंस सकते हैं, कुछ गलती हो सकती है. आज मन को काबू में रखें. लाल चीजों का दान करें.
वृष
आज बडें व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है पर आज भाग्य सुस्त रहेंगा. योजनाओं को गुप्त रखें, लोगों को बताने की जल्दी न करें.
मिथुन
आज योजना के अभाव रहेगा. हो सकता है आज बुद्धि साथ न दें. आज भारी भोजन न करें. हल्का खाना खायें पेट बिगड़ सकता है.
कर्क
स्वास्थ का हाल कभी नरम- कभी गरम रहेंगा. किसी दूसरे धर्म का व्यक्ति लाभ पहुंचा सकता हैं. धन के मामले में स्वार्थी बनें. आपकी उदारता के कारण नुकसान हो सकता है.
सिंह
सम्पर्क से लाभ दिखता हैं. कोई काम करें तो लाभ होगा. पैरों में कष्ट होने के योग हैं. वायु-कारक भोजन का त्याग करें.
कन्या
आज जिद्दी न बनें. आज जिद के कारण शान्ति भंग हो सकती हैं. दक्षिण की तरफ यात्रा न करें. नुकसान हो सकता हैं.
तुला
आज जैसा सोचोगें वैसा पाओगें. इसलिए हो सके तो गलत मत सोचना तो अच्छा ही होगा. लाभ होने के योग दिखते हैं. पर आज लोगों की नजर से बच के रहियेगा.
वृश्चिक
धन लाभ निश्चित है. आज दाव लगा सकते है. प्रेम पूर्वक व्यवहार करें. अन्यथा लोग आपसे विमुख हो सकते हैं.
धनु
आज आपका अंदाजा सही जायेगा. परन्तु नुकसान नहीं रुकेंगा. आज स्वास्थ बिगड़ सकता है. देरी न करें, तुरन्त इलाज करायें.
मकर
आज किस्मत साथ है. इसलिए खुल के काम करें. आज अनावश्यक खर्च भी बढ़ सकते हैं. पीली चीजों का दान करने से लाभ होगा.
कुम्भ
घरवाले आज पैसा अधिक खर्च करवा सकते हैं. बच्चे परेशान कर सकते हैं. आज कही से भी मदद की आशा न रखें. व्यापार में बाधाएं आने के योग है.
मीन
आज हर सवधानी से करें. धारदार चीजों से बच कर रहें. आज योजनाएं लाभ देगी. रुके हुए कार्य पूरे होने के योग है.